Sabarmati-Jodhpur Express partially canceled: साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस आंशिक निरस्त
Sabarmati-Jodhpur Express partially canceled: डबल लाइन कार्य के चलते साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस आंशिक निरस्त रहेगी
अहमदाबाद, 27 सितंबर: Sabarmati-Jodhpur Express partially canceled: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर महेसाणा-पालनपुर सेक्शन में भांडू मोटी दाउ-उंझा-कामली स्टेशनों के बीच डबल लाइन कार्य के कारण साबरमती-जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस आंशिक निरस्त रहेगी। जिसका विवरण इस प्रकार है:-
• 29 सितंबर से 08 अक्टूबर 2024 तक ट्रेन संख्या 14822 साबरमती-जोधुपर एक्सप्रेस साबरमती और आबूरोड के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
• 28 सितंबर से 07 अक्टूबर 2024 तक ट्रेन संख्या 14821 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस आबूरोड और साबरमती के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
यह भी पढ़ें:- Diwali Special Train: अहमदाबाद-दानापुर और साबरमती-सीतामढ़ी के बीच दिवाली स्पेशल ट्रेन
ट्रेनों के ठहराव, मार्ग और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया
www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।