vkm student

Filmmaker T S Eliot: प्रख्यात फिल्मकार टी एस इलियट के स्मृति मे किया गया विविध आयोजन

Filmmaker T S Eliot: वसंत कन्या महाविद्यालय के साहित्यिक समूह कोलोशियम के तत्वावधान मे साहित्यिक एवं नाट्य कार्यक्रम की हुई आकर्षक प्रस्तुति

  • वी के एम के अंग्रेजी विभाग मे प्रख्यात फिल्मकार टी एस इलियट के स्मृति मे किया गया विविध आयोजन
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 27 सितंबर
: Filmmaker T S Eliot: अँग्रेज़ी विभाग, वसंत कन्या महाविद्यालय के साहित्यिक समूह, कोलोशियम ने साहित्यिक व नाट्य कार्यक्रम की प्रस्तुति के माध्यम से टी.एस. इलियट का जन्मदिवस मनाया। कार्यक्रम में सपना कुमारी ने टी. एस. इलियट के विषय में संक्षिप्त विवरण देकर कार्यक्रम की शुरुआत की।

BJ ADS

कार्यक्रम में डॉ. शौमिली का टी. एस . इलियट के फिल्मों पर व्याख्यान, स्नेहा सिंह का भाषण, सिमरा साज़िद , शबनम, अनुष्का दासव सुरभि की कविताएँ, अनुष्का और जाह्नवी का प्रेजेंटेशन, उज्जवला द्वारा एकत्रित इलियट के प्रसिद्ध वचन, शिवांगी दास द्वारा निर्देशित प्रूफ्रॉक पर आधारित फिल्म, क्विज़ आकर्षण का केन्द्र रहे।

यह भी पढ़ें:- Cleanliness Fortnight in VKM: वी के एम में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत किया गया पौधा रोपण

समस्त कार्यक्रम प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव व विभागाध्यक्ष प्रो. निहारिका लाल के कुशल निर्देशन में समपन्न हुए। कार्यक्रम में डॉ. सुप्रिया सिंह, डॉ. पूर्णिमा व मिस मालविका उपस्थित रहीं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें