Children Carnival

Children Carnival: वाराणसी में 7 दिवसीय चिल्ड्रन कार्निवल हुआ शुरू

Children Carnival: जनपद न्यायाधीश वाराणसी ने राजकीय बाल गृह बालक तथा राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर रामनगर से 7 दिवसीय चिल्ड्रन कार्निवल का किया उद्घाटन

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 02 अक्टूबरः Children Carnival: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के उपलक्ष्य पर किशोर न्याय समिति, उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा दिए निर्देश के क्रम में 7 दिवसीय चिल्ड्रन कार्निवल का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह महिला कल्याण विभाग वाराणसी तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वाराणसी के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय बाल गृह बालक रामनगर, राजकीय संप्रेषण गृह (किशोर), रामनगर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश अजय कुमार विश्वेश थे।

इस अवसर पर राजकीय पश्चातवर्ती देखरेख संगठन जैतपुरा तथा जनपद में संचालित स्वयं सेवी संस्था एसओएस बाल ग्राम चौबेपुर, रानी रामकुमारी वनिता विश्राम लहुराबीर, होप होम बालिका गृह महमूर गंज, निर्मला शिशु भवन शिवपुर, बाल गृह शिशु एशियन सहयोगी संस्था, बाबतपुर, कृषक खुला आश्रय गृह चांदपुर, धूप छांव खुला आश्रय गृह सारनाथ, डेयर बालिका गृह सारनाथ वाराणसी में भी सात दिवसीय बाल मेला (कार्निवल) प्रारंभ हुआ।

जनपद न्यायाधीश अजय विश्वेश ने राजकीय बाल गृह बालक तथा राजकीय संप्रेषण गृह किशोर रामनगर में बाल मेला का विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ दीप प्रज्ज्वलित करके, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित किया।

इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश अजय कृष्ण विश्वेश के अतिरिक्त अपर जनपद न्यायाधीश संजीव कुमार सिन्हा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विजय कुमार विश्वकर्मा, प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड पवन कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुधाकर शरण पांडेय, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति स्नेहा उपाध्याय, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य त्र्यंबक नाथ शुक्ला, संरक्षण अधिकारी निरुपमा सिंह, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी नम्रता श्रीवास्तव, उत्कर्ष वेलफेयर फाउंडेशन की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुषमा आदि उपस्थित रहे।

चिल्ड्रन कार्निवल के उद्घाटन समारोह में राजकीय बाल गृह बालक तथा संप्रेषण गृह के बालकों ने स्वागत गीत, देश भक्ति, नाटक, नृत्य तथा गीत, गांधी जी, शास्त्री जी पर अपने विचार, योग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। राजकीय पश्चात वर्ती देखरेख संगठन जैतपुरा वाराणसी की संवासिनियों ने स्वागत गीत, शिव तांडव नृत्य, महात्मा बुद्ध पर नाटक का मंचन तथा सोनिया ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन उद्देश्यों को सभी के समक्ष रखा।

कार्यक्रम के दौरान जनपद न्यायाधीश द्वारा किशोर न्याय समिति की सराहना करते हुए कहा कि किशोर न्याय समिति उच्च न्यायालय इलाहाबाद बच्चो की शिक्षा, सुरक्षा, सार्वभौमिक विकास को लेकर काफी गंभीर है। यह बहुत ही सराहनीय प्रयास है। इसके तहत लगभग 3 माह से सभी संस्थाओं में विभिन्न गतिविधियों को आयोजित की जा रही हैं। जिसका प्रभाव संस्था में आने पर बच्चों के चेहरे पर दिख रहा है।

अपर जनपद न्यायाधीश सिन्हा ने कहा कि संस्था में रहने वाले बच्चों की सेवा एक मानव सेवा है। अतः सभी लोग दिल से इस कार्य को करें। संस्था के कार्मिक ही बच्चो के परिवारजन है। उन्ही में बच्चों को अपने माता पिता की छवि दिखती है। अतः इन बच्चों का विशेष ध्यान रखें। व्यवसाय परक रोजगार से बच्चो को जोड़ें, अतिथियों ने महिला कल्याण विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

क्या आपने यह पढ़ा…. Dhirendra Shastri Visit Kashi Vishwanath Dham: महाकाल के दरबार पहुंचे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, बोले- देश का सोया हुआ हिंदू…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें