Blood donation camp

Blood donation camp in varanasi: वाराणसी में हुआ रक्तदान शिविर, युवाओं ने भी लिया हिस्सा…

Blood donation camp in varanasi: रॉयल रेजीडेंसी सोसाइटी में हुए शिविर में युवाओं ने किया पहली बार रक्तदान

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 10 अक्टूबर: Blood donation camp in varanasi: रक्तदान महादान है। सभी स्वस्थ वयस्कों को साल में एक बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए। उक्त विचार रॉयल रेजीडेंसी सोसाइटी में रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए इतिहासकार प्रोफेसर संजीव कुमार ने व्यक्त किया।

राॅयल रेजीडेंसी सोसायटी, महमूरगंज वाराणसी में रविवार को रक्त दान शिविर के अवसर पर उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए प्रोफेसर संजीव ने आगे कहा कि, भारत जैसे विशाल देश के रक्त बैंको में आकस्मिक रक्त की कमी को दूर करने हेतु, रक्तदान के प्रति आम जनता को जागरूक करना होगा। रक्तदान के प्रति लोगों में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करना समय की मांग है।

शिविर में कुल 15 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। इस रक्तदान शिविर में चार युवाओं अनुज वर्मा, आकाश मेहरा, यशवर्धन जालान एवं रेशंगी अग्रवाल ने पहली बार रक्त दान किया। शिविर में एक दंपति नेहा केशरी एवं अजय प्रकाश के द्वारा किया गया रक्त दान काफी प्रशंसनीय रहा। इस दौरान उनके दोनों छोटे बच्चे भी उपस्थित थे।

रक्तदान शिविर बी.एच.यू. ब्लड बैंक के सहयोग से लगाया गया। शिविर के आयोजन में अनुराधा जालान, दिनेश जैन, डॉ. आशुतोष (बी.एच.यू.) एवं उनके सहयोगियों की प्रमुख योगदान रहा। इस अवसर पर डा. बीना सिंह, राजेश मेहरा, राजीव गर्ग, सुशांत दास एवं मनीष भारूका आदि उपस्थित रहे।

क्या आपने यह पढ़ा…. World mental health day: जीवन में आरोग्य है समृद्धि का द्वार: गिरीश्वर मिश्र

Hindi banner 02