hanuman prasad shukl abhivadan virasa munda

Birsa munda greetings in hindi university: हिंदी विश्वविद्यालय में बिरसा मुंडा को प्रतिकुलपति प्रो. हनुमानप्रसाद शुक्ल ने किया अभिवादन

Birsa munda greetings in hindi university: 15 से 22 नवंबर तक जनजातीय गौरव सप्ताह का आयोजन


वर्धा, 15 नवंबर: Birsa munda greetings in hindi university: महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में भगवान बिरसा मुंडा के जन्म दिवस पर सोमवार (15 नवंबर) को प्रतिकुलपति प्रो. हनुमानप्रसाद शुक्ल ने विश्वविद्यालय के बिरसा मुंडा छात्रावास में बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अभिवादन किया। प्रो. शुक्ल ने बिरसा मुंडा के संघर्ष को कृतज्ञतापूर्वक याद करते हुए उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर प्रतिकुलपति प्रो. चंद्रकांत रागीट, छात्र कल्‍याण अधिष्‍ठाता प्रो. अवधेश कुमार, बिरसा मुंडा छात्रावास के अधीक्षक डॉ. धरवेश कठेरिया आदि ने भी बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अभिवादन किया। छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. लेखराम दन्नाना, डॉ. जगदीश नारायण तिवारी, डॉ. राम अवध, डॉ. शिरीष पाल सिंह, श्री अनिकेत आंबेकर, डॉ. गौरी शर्मा, डॉ. सीमा बर्गट, डॉ. योगेन्द्र बाबू, डॉ. शिव सिंह बघेल, डॉ. ऋषभ मिश्रा, डॉ. हरीश चंद्र पाण्डेय, डॉ. हेमचंद्र ससाने, डॉ. धीरज मसराम, बी. एस. मिरगे, तुषार वानखेड़े सहित छात्रावास के शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

भारत सरकार द्वारा संघर्ष, स्वाभिमान और शहादत की महनीय परंपरा के प्रतीक बिरसा मुंडा की स्‍मृति में जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। बिरसा मुंडा की स्मृति में महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में 15 नवंबर 2021 से 22 नवंबर 2021 तक जनजातीय गौरव सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

क्या आपने यह पढ़ा…Drugs seized in Gujarat: गुजरात में 600 करोड़ की ड्रग्स बरामद, एटीएस ने 3 शख्सों को किया गिरफ्तार

जनजातीय गौरव सप्ताह के अंतर्गत 17 नवंबर को संमिश्र पद्धति से गालिब सभागार में व्याख्यान का आयोजन होगा जिसमें जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के प्रो. उमेश कुमार कदम मुख्य वक्ता होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रतिकुलपति प्रो. हनुमानप्रसाद शुक्ल करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर- सिदो कान्हू मुर्मू दलित एवं जनजातीय अध्ययन केंद्र के निदेशक प्रो. एल. कारुण्यकरा होंगे। 18 नवंबर को जनजातीय सर्वेक्षण की कार्य योजना (सामाजिक नीति अनुसंधान प्रकोष्ठ द्वारा) प्रस्तुत की जाएगी जिसके संयोजक डॉ. के. बालराजु एवं डॉ. राजेश लेहकपुरे होंगे।

Birsa munda greetings in hindi university

सप्ताह के अंतर्गत 22 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा केंद्रित नाट्य/नृत्य की प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सतीश पावड़े एवं डॉ. सुरभि विप्लव होंगी। कार्यक्रम में अधिक से अधिक उपस्थिति का आहवान कुलसचिव काद़र नवाज़ खा़न ने किया है।

Whatsapp Join Banner Eng