BHU Amrut yuva kalotsav: उस्ताद बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार से सम्मानित कलाकारों द्वारा प्रस्तुति

बी एच यू में अमृत युवा कलोत्सव का आयोजन(BHU Amrut yuva kalotsav)

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 01 मार्च:
BHU Amrut yuva kalotsav: बी एच यू में चार दिवसीय अमृत युवा कलोत्सव 2022-2023 का शुभारम्भ हुआ . इस महोत्सव में संगीत नाटक अकादेमी संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं संगीत एवं मंच कला संकाय काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी के सहयोग से अमृत युवा कलोत्सव उस्ताद बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार 2020 से सम्मानित कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गई. अमृत युवा कलोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्म विभूषण पं. छन्नूलाल मिश्र एवं गुरू प्रेमचंद होम्बल का सम्मान किया गया । पं. छनूलाल मिश्र ने उस्ताद बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार 2020 से सम्मनित कलाकारों को आशीर्वचन दिए.

अमृत युवा कलोत्सव का आरम्भ संगीत नाटक अकादेमी के उपसचिव डा. ऋता स्वामी चौधरी एवं उपसचिव राजू दास के स्वागत भाषण से हुआ. कृष्ण शर्मा, ज्योतिष आचार्य के मंगलाचरण से श्रीवृद्धि हुई. कलोतसव ka शुभारम्भ पद्म विभूषण पं. छन्नूलाल मिश्र, गुरू प्रेमचंद होम्बल, प्रो. मंजू सुंदरम, प्रो. के. शशिकुमार, डा. विधि नागर एवं द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया.

कार्यक्रम का प्रारंभ डा. दिवाकर कश्यप एवं प्रभाकर कश्यप के युगल हिंदुस्तानी गायन से हुई जो कि राग मुल्तानी में बहुत ही सुंदर प्रस्तुति थी । कार्यक्रम की अगली श्रंखला में सारंगी पर हर्ष नारायण द्वारा राग सरस्वती एवं विलम्बित तीनताल तथा द्रुत में झपताल की सुमधुर प्रस्तुति की गई । छत्तीसगढ़ के लोक संगीत और नृत्य बारझुलनी, कर्मानृत्य और ढोल नृत्य की प्रस्तुति धनी राम कड़मिया ने की जो कि प्रेक्षागृह में उपस्थित सुधिजन को छत्तीसगढ़ के संगीत – नृत्य से सराबोर कर दिया ।

त्रिना राय ने कथक नृत्य में सर्वप्रथम शिव वंदना, धमार ताल और अंत में कृष्ण दास का भजन “होली खेलत है नंदलाल” की अद्भुत प्रस्तुति दी । विभिन्न नाट्य कलाओं में प्रकाश सज्जा के महत्व को मनोज कुमार मिश्र ने अपने व्याख्यान एवं प्रदर्शन से अवगत कराया । प्रियंका द्वारा ‘द एडवरटाइजमेंट’ नामक नाटक की प्रस्तुति दी । मंच संचालन सौरभ चक्रवर्ती द्वारा किया गया.

इस अवसर पर प्रो. संगीता पंडित, प्रो. संगीता सिंह, प्रो. विरेंद्र नाथ मिश्र, डा. के. ए. चंचल, प्रो. शारदा वेलंकर, डा. विजय कपूर, पंकज राय, डा. प्रेम किशोर मिश्र, डा. रामशंकर आदि वाराणसी के प्रख्यात कलाकार प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें:Jharkhand Rubika hatyakand: रुबिका हत्याकांड: मैनुल अंसारी ने पूछताछ में खोले दिल दहला देने वाले राज..

Hindi banner 02