Rubika htyakand

Jharkhand Rubika hatyakand: रुबिका हत्याकांड: मैनुल अंसारी ने पूछताछ में खोले दिल दहला देने वाले राज..

Jharkhand Rubika hatyakand; झारखंड: रुबिका हत्याकांड: मैनुल अंसारी ने पूछताछ में खोले दिल दहला देने वाले राज, कहा- सीने में मारा मुक्का तो…

रिपोर्ट: शैलेश रावल
धनबाद, 28 फरवरी:
Jharkhand Rubika hatyakand: सोमवार को थाना प्रभारी जगन्नाथ पान उसे स्टैंड किरानी मैनुल हक व मैनुल अंसारी के घर बोरियो संताली आंगनबाड़ी केंद्र व बंद हाउस ले गए.

चर्चित रुबिका हत्याकांड में रिमांड पर पूछताछ के दौरान मास्टरमाइंड मैनुल अंसारी ने कई राज खोले हैं। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि उन लोगों ने रुबिका पहाड़िन को काफी समझाया था कि वह दिलदार के रास्ते से हट जाए, लेकिन वह तैयार नहीं थी। उसके बाद उसे स्टैंड किरानी मैनुल हक ने घर बुलाया गया था। इस दौरान उन्होंने उसे समझाने की कोशिश की, परंतु वह नहीं मानी।

बहू ने मैनुल को घर में घुसने नहीं दिया

इसी बीच वह गुस्से में आ गया और उसके सीने पर मुक्का मार दिया। जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद सभी ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव के टुकड़े कर अलग-अलग फेंक दिए। इसके बाद वह मांडरो के तेतरिया स्थित अपनी बेटी के घर पहुंचा। परंतु, बेटी-दामाद ने घर में नहीं रहने दिया। फिर वह भागलपुर से विक्रमशिला ट्रेन पकड़ कर दिल्ली चला गया।

मैनुल ने पूछताछ में एक अन्य व्यक्ति का नाम लिया है

पूछताछ में उसने एक अन्य शख्स का नाम बताया है। पुलिस उससे भी पूछताछ कर सकती है। सोमवार को थाना प्रभारी जगन्नाथ पान उसे स्टैंड किरानी मैनुल हक व मैनुल अंसारी के घर बोरियो संताली आंगनबाड़ी केंद्र व बंद हाउस ले गए। इसके बाद उसे फिर से कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। गौरतलब हो कि 16 दिसंबर 2022 को गोदा पहाड़ निवासी रुबिका पहाड़िन की हत्या कर दी गई थी।

इस तरह सामने आई सच्चाई 

सबूत छिपाने के लिए शव के टुकड़े-टुकड़े कर इधर-उधर फेंक दिए गए थे। 17 तारीख को मामला तब प्रकाश में आया जब बोरियो में एक नवनिर्मित आंगनबाड़ी के पास एक मानव पैर मिला। उसके बाद शरीर के 19 अंग मिले। घटना के करीब 15 दिन बाद बोरियो में पुराने शिव मंदिर के पास रुबिका की खोपड़ी मिली थी। दिलदार अंसारी ने पत्नी होते हुए भी रुबिका से दूसरी शादी की थी। इस मामले में दिलदार अंसारी, पहली पत्नी, उसके माता-पिता समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।

यह भी पढ़ें:-Mafia Mukhtar Ansari: माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी समेत तीन की करोड़ों की सम्पत्ति कुर्क करने के आदेश

Hindi banner 02