Ashish Bhatia

Ashish bhatia on ahmedabad blast case verdict: अहमदाबाद ब्लास्ट मामले की सुनवाई पर क्या बोले आशीष भाटिया, पीएम को लेकर कही यह बात

Ashish bhatia on ahmedabad blast case verdict: तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी ने हमें काफी सपोर्ट किया थाः डीजीपी आशिष भाटीया

अहमदाबाद, 18 फरवरीः Ashish bhatia on ahmedabad blast case verdict: अहमदाबाद में 26 जुलाई 2008 को हुए सीरियल ब्लास्ट केस का 14 वर्ष बाद फैसला आ गया है। इस मामले में 49 दोषियों में से 38 को फांसी जबकि 11 आरोपियों को उम्रकैद का सजा सुनाई गई है। कोर्ट की ओर सजा के ऐलान के बाद राज्य के डीजीपी आशिष भाटिया ने कहा (Ashish bhatia on ahmedabad blast case verdict) है कि बम धमाकों के मामले की जांच में तत्कालीन सीएम नरेन्द्र मोदी की ओर से उन्हें काफी सपोर्ट मिला था। हमने जांच में जो भी मांग की वह सभी आवश्यकता पूरी की गई।

राज्य के डीजीपी आशिष भाटिया ने (Ashish bhatia on ahmedabad blast case verdict) कहा है कि, आज बम धमाकों के पीड़ितों को न्याय मिला है। इस मामले में समग्र जांच टीम को अभिनंदन। उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक की मेहनत का अच्छा परिणाम मिला है। जांच में पूरी क्राइम ब्रांच की टीम थी। मामला काफी बड़ा था। 20 से अधिक ब्लास्ट हुए थे और 20 मामले दर्ज किए गए थे। जांच के लिए हमें कई जिलों की टीम दी गई। तत्कालीन सीएम नरेन्द्र मोदी ने हमें काफी प्रोत्साहन दिया और काफी सहयोग दिया।

क्या आपने यह पढ़ा….. Kavya Thapar arrested: नशे की हालत में धुत होकर साउथ अभिनेत्री ने की ऐसी हरकत, जाना पड़ा जेल, पढ़ें पूरी खबर

गांधीनगर रेन्ज आईजी अभय चुडास्मा ने कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक बताया है। क्राइम ब्रांच ने जांच कर हजारों पेज के दस्तावेज तैयार किए। तत्कालीन सीएम नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक कर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि बम धमाकों को भेद खुलेगा तो देश के लिए बड़ा काम होगा। मामूली से मामूली जानकारी एकत्र की। अनेक राज्यों में टीम बनाकर भेजी गई और सबूत एकत्र किए गए। इस मामले में गवाहों ने भी घटना की गंभीरता के अनुसार बयान दिए थे।

Hindi banner 02