Cow

Animal control law: गुजरात में पशु नियंत्रण कानून को लेकर बड़ी ख़बर

Animal control law: वैकल्पिक व्यवस्था न होने तक कानून स्थगित करने फैसला

रिपोर्टः राम मणि पाण्डेय
अहमदाबाद, 07 अप्रैल:
Animal control law: गुजरात के शहरों में आवारा पशुओं की बढ़ती समस्या को काबू में करने के लिए राज्य विधानसभा में पारित विधेयक पारित किया गया है। इस विधेयक का विरोध कर रहे पशुपालकों के लिए राहत भरी ख़बर सामने आई है। सरकार की ओर से पशुपालकों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने तक विधेयक को स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है। उल्लेखनीय है कि इस विधेयक को लेकर राज्य में मालधारी समाज की ओर से विरोध प्रदर्शन किए जा रहे है।

मुख्यमंत्री और शहरी विकास मंत्री ने फिलहाल विधेयक को स्थगित करने का निर्णय लिया है। मालधारी समाज के लोगों की समस्या का निराकरण आने तक विधेयक को स्थगित करने की निर्णय लिया गया है। मालधारी समाज के अग्रणियों के साथ बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार की ओर से पारिस इस विधेयक को लेकर मालधारी समाज में भारी रोष है। इस संबंध में रणछोड़ भाई ने कहा कि मालधारी समाज भी चाहता है कि किसी तो तकलीफ पड़े यह योग्य नहीं है। मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष से प्रत्यक्ष मिलकर अपनी बात रखी है।

यह भी पढ़ें:-Pune-Kanyakumari Express: पुणे-कन्याकुमारी एक्सप्रेस में अस्थायी रूप से डिब्बे जोड़े जायेंगे

Hindi banner 02