Pune-Kanyakumari Express: पुणे-कन्याकुमारी एक्सप्रेस में अस्थायी रूप से डिब्बे जोड़े जायेंगे

मुंबई, 06 अप्रैल: Pune-Kanyakumari Express: रेलवे ने 16381/16382 पुणे-कन्याकुमारी-पुणे एक्सप्रेस में दिनांक 08.04.2022 से 08.06.2022 तक एक एसी 3-टियर कोच और दो शयनयान श्रेणी के डिब्बों और दिनांक 07.04.2022 से 07.06.2022 तक कन्याकुमारी से अस्थायी रूप से लगाने का निर्णय लिया है। .

ट्रेनों की संरचना में परिवर्तन

Pune-Kanyakumari Express: रेलवे ने निम्नलिखित ट्रेनों में दो स्लीपर क्लास की जगह दो एसी 3-टियर डिब्बे लगाने का निर्णय लिया है:

ट्रेन संख्या 18610 एलटीटी-रांची एक्सप्रेस दिनांक 12.8.2022 से एलटीटी से
ट्रेन संख्या 18609 रांची-एलटीटी एक्सप्रेस, रांची से दिनांक 10.8.2022 से प्रभावी

ट्रेन संख्या 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस पुणे से दिनांक 07.8.2022 से प्रभावी
ट्रेन संख्या 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस, हटिया से दिनांक 05.8.2022 से प्रभावी

गाड़ी संख्या 22893 साईनगर शिर्डी-हावड़ा एक्सप्रेस साईनगर शिर्डी से दिनांक 06.8.2022 से प्रभावी
गाड़ी संख्या 22894 हावड़ा-सैनगर शिर्डी एक्सप्रेस हावड़ा से- दिनांक 04.8.2022 से प्रभावी

प्रतीक्षा सूची के यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा शुरू होने से पहले अपने टिकटों की स्थिति की जांच कर लें।

यह भी पढ़ें:- Coaches will be added in central railway: मध्य रेलवे के इन ट्रेनों में स्थायी रूप से कोच जोड़े जाएंगे

Hindi banner 02