949ddeadd07a4f2375a6904aa6eb2d7d9dc19485e2113b293870fd9c414b28cb.0 e1653996645160

3 arrested selling drugs online in ahmedabad: अहमदाबाद में ड्रग्स के ऑनलाइन कारोबार का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

3 arrested selling drugs online in ahmedabad: गुजरात के अहमदाबाद शहर में ड्रग्स का व्यापार अब ऑनलाइन भी होने लगा, सतर्क साइबर क्राइम पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

अहमदाबाद, 31 मईः 3 arrested selling drugs online in ahmedabad: गुजरात के अहमदाबाद शहर में ड्रग्स का व्यापार अब ऑनलाइन भी होने लगा हैं। इसकों लेकर सतर्क हुई साइबर क्राइम पुलिस ने एमडी ड्रग्स का ऑनलाइन कारोबार करनेवाले तीन ड्रग पेडलरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के साइब्रर क्राइम विभाग ने वॉट्सऐप, फेसबुक, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, शेयरचेट, ट्वीटर, स्नेपचैट जैसे माध्यमों के साथ पेमेन्ट, गेटवे और वोलेट पर सतत नजर रखकर ड्रग पेडलरों को गिरफ्तार किया है।

3 arrested selling drugs online in ahmedabad: पुलिस ने इस मामले में आरोपी साजीद उर्फ अरबडी डोसुखान पठान और माहीरोद्दीन उर्फ मन्नुमीया शेख को गिरफ्तार किया है, वहीं साजुखान पठान उर्फ इस्माइल घांची फरार है। उपरोक्त दोनों आरोपी पेटलाद से है। वहीं आरोपी अकरमअली फरीदअली पुलिस हिरासत में है।

क्या आपने यह पढ़ा… Healthy lifestyle tips: स्वस्थ जीवन शैली के लिए 10 टिप्स, जानिए…

ये आरोपी कोलेजियन युवक-युवतियों से ऑनलाइन पेमेन्ट्स लेकर ड्रग्स की डिलीवरी करते थे। आरोपियों के पास से 8,900 ग्राम ड्रग्स के साथ डेढ़ लाख का माल बरामद हुआ है। पकड़े गए एमडी ड्रग्स की बाजार कींमत दस हजार रुपए है। गिरफ्तार हुए आरोपी युवक-युवतियों से ऑनलाइन संपर्क करते थे। वोलेट के माध्यम से पेमेन्ट प्राप्त कर छोटे पाउच में एमडी ड्रग्स की डिलीवरी की जाती थी। वह एक ग्राम एमडी ड्रग्स के दस हजार रुपए लेते थे। पुलिस की पकड़ से बचने के लिए आरोपी छोटे पाउच में एमडी ड्रग्स बेचते थे।

Hindi banner 02