Solar plant

Earn money by installing solar plant: सरकारी खर्चे पर सोलर प्लांट लगवाकर कमायें 10 हजार रूपए महीना, जानें पूरा प्रोसेस…

Earn money by installing solar plant: सोलर प्लांट लगाकर बहुत से लोग साल के लाखों रूपए कमा रहे हैं, आप भी जानें…

अहमदाबाद, 31 मईः Earn money by installing solar plant: सोलर प्लांट लगाकर बहुत से लोग साल के लाखों रूपए कमा रहे हैं। इसके लिए सरकार से सब्सिडी भी मिल रही है। सरकारी सब्सिडी पर सोलर प्लांट लगाने लिए पहले ऑन ग्रिड की पूरी डीटेल्स लेनी होगी। क्योंकि यह मीटर से कनेक्ट होता है और रात में बिजली आपूर्ति नहीं करता। रात में बिजली मीटर से ही ली जाती है। दिन में यह सोलर प्लांट इतनी बिजली बना देता है कि आप खुद के घर पर चलाकर सरकार को बेच सकते हैं। महीने पर जब बिजली का बिल आएगा तो सरकार से आप ही पैसा मांगोगे। सरकार इस रकम का भुगतान चेक के द्वारा करती है।

आप चाहो तो सोलर प्लांट लगाकर पड़ोसियों को भी बिजली बेच सकते हैं। 9 रूपए यूनिट के हिसाब से आराम से दिन में 500 रूपए की बिजली बेच सकते हैं। सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आप अपने सोलर प्लांट से क्या-क्या इक्विपमेंट चलाना चाहते हैं। यदि आपको अपने घर में 1.5 टन का 1 इन्वर्टर एयर कंडीशनर चलाना है, साथ में कूलर, पंखे और लाइट चलानी है तो आपको न्यूनतम 4 किलोवॉट का सोलर सिस्टम लगाना होगा जो प्रतिदिन कम से कम 20 यूनिट बिजली पैदा कर सकें।

क्या आपने यह पढ़ा… 3 arrested selling drugs online in ahmedabad: अहमदाबाद में ड्रग्स के ऑनलाइन कारोबार का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

एक 4 किलोवॉट के सोलर प्लांट में आप 2 एयरकंडीशनर के साथ-साथ घर के अन्य सभी इक्विपमेंट्स जैसे पंखे, कूलर, लैपटॉप, लाइट्स आदि चलाते हैं। इसके साथ ही यदि आप अपने सोलर प्लांट द्वारा बनाई गई पूरी विद्युत का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं तो आप उस इलेक्ट्रिसिटी को सरकार को बेच कर कमाई भी कर सकते हैं।

आप इसके लिए सरकार की आधिकारिक वेबसाइट mnre.gov.in को विजिट करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सोलर प्लांट लगाने वाली कंपनियां भी इस संबंध में आपको काफी जानकारी उपलब्ध करवा सकती हैं। आप चाहे तो सरकार के हेल्पलाइन नंबर 011-2436-0707 अथवा 011-2436-0404 पर संपर्क करके भी जानकारी ले सकते हैं।

Hindi banner 02