Corona Test 5 2 edited

भारत में पिछले 24 घंटों में 16,311 कोरोना के नए मामले

Corona Test 5 2 edited

नई दिल्‍ली, 11 जनवरी: भारत में पिछले कई दिनों से कोरोना के दैनिक नये मामले लगातार कम हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 16,311 नये मामले सामने आए हैं। भारत में प्रतिदिन मौतों के नये मामलों में भी महत्‍वपूर्ण गिरावट होना जारी है।

पिछले 229 दिनों के बाद प्रतिदिन 170 से कम मौतों के मामले सामने आए हैं। कोरोना के नये मामलों में कमी होने के साथ-साथ संक्रमण से मुक्‍त होने की उच्‍च दर के फलस्‍वरूप देश में लगातार संक्रमित लोगों की संख्‍या में गिरावट हो रही है।

आज भारत में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या घटकर 2.25 लाख (2,22,526) हो गई है। संक्रमित लोगों की मौजूदा संख्‍या भारत में अब तक के कुल संक्रमित मामलों की तुलना में केवल 2.13 प्रतिशत है।

Whatsapp Join Banner Eng

पिछले 24 घंटे में 16,959 मरीज स्‍वस्‍थ हुए हैं। इसके कारण कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या में 809 की कमी आई है।

अब तक कुल 10,092,909 मरीज स्‍वस्‍थ हुए। कोरोना से स्‍वस्‍थ होने वाले लोगों तथा संक्रमित लोगों के बीच का अंतर लगातार बढ़ रहा है, जो लगभग 99 लाख है तथा फिलहाल 98,70,383 है।

संक्रमण से मुक्‍त होने की दर भी आज बढ़कर 96.43 हो गई। यह विश्‍वभर के सर्वाधिक आंकड़ों में शामिल है।

10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में कोरोना के 78.56 प्रतिशत नये मरीज स्‍वस्‍थ हुए।

केरल में कोरोना से प्रतिदिन अधिकतम 4,659 मरीज स्‍वस्‍थ हुए। महाराष्‍ट्र में 2,302 मरीज स्‍वस्‍थ हुए, जबकि छत्‍तीसगढ़ में 962 मरीज स्‍वस्‍थ हुए।

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 161 मरीजों की मौत हुई है।

6 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में दैनिक मौत के 69.57 प्रतिशत मामले पाए गए हैं महाराष्‍ट्र में अधिकतम 34 मौत हुई। प्रतिदिन 23 एवं 19 मौतों के साथ क्रमश: केरल एवं पश्चिम बंगाल का स्‍थान है।