JEE Advanced 2021 result

12 Science Result Announced: गुजरात के कक्षा 12वीं साइंस का परिणाम घोषित, छात्र इस तरह करें चेक

12 Science Result Announced: इस साल कक्षा 12 साइंस का परिणाम 72.02 प्रतिशत आया हैं, ए1 ग्रेड में 196 विद्यार्थी हुए पास

गांधीनगर, 12 मईः 12 Science Result Announced: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 12 साइंस का परिणाम घोषित कर दिया गया हैं। इसके साथ ही गुजकेट अर्थात् गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का परिणाम भी घोषित कर दिया गया है। इस साल कक्षा 12 साइंस का परिणाम 72.02 प्रतिशत आया हैं। छात्र शिक्षण बोर्ड की वेबसाइड www.gseb.org पर खुद का परिणाम देख सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…… Jaipur royal family big claim on taj mahal: जयपुर के शाही परिवार ने ताजमहल पर किया बड़ा दावा, कहा…..

12 Science Result Announced: इस साल कक्षा 12 साइंस में ए1 ग्रेड में 196 विद्यार्थी पास हुए हैं। जबकि ए2 ग्रेड में 3306 विद्यार्थी पास हुए हैं। लाती परीक्षा केंद्र का परिणाम सबसे श्रेष्ठ 96.12 प्रतिशत रहा जबकि दाहोद परीक्षा केंद्र का परिणाम सबसे कम 40.1 9 फीसदी रहा। बारहवीं विज्ञान में अंग्रेजी माध्यम का परीक्षा परिणाम 72.57 प्रतिशत रहा जबकि गुजराती माध्यम का परिणाम 72.04 फीसदी रहा। राज्य की 64 स्कूल का परिणाम सौ फीसद रहा जबकि 16 स्कूल का परीक्षा परिणाम 10% से कम रहा।

परिणाम देखने के लिए क्या करें?

  • www.gseb.org की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें
  • गुजरात 12वीं के परिणाम 2022 पर जाएं, जीएसईबी एचएससी परिणाम 2022 टैब पर जाएं
  • टैब पर क्लिक करें
  • अपना रोल नंबर डालें.. आपके सामने रिजल्ट खुल जाएगा
  • परिणाम डाउनलोड करें
Hindi banner 02