WR Trains Affected: ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनें रद्द होंगी, देखें पूरी लिस्ट…

WR Trains Affected: मुंबई में खार-गोरेगांव के बीच छठी लाइन के चल रहे काम के कारण कई ट्रेनें प्रभावित होंगी

अहमदाबाद, 25 अक्टूबरः WR Trains Affected: पश्चिम रेलवे के मुंबई उपनगरीय खंड पर खार एवं गोरेगांव के बीच छठी लाइन के निर्माण कार्य के संबंध में किए जा रहे नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर एक मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। ब्लॉक के चलते 26 अक्‍टूबर से 07 नवंबर तक कई ट्रेनें निरस्‍त, आंशिक रूप से निरस्‍त, शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट और रिशेड्यूल की जाएंगी। इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

निरस्‍त होने वाली ट्रेनेंः

  1. 03 नवंबर की ट्रेन संख्‍या 04714 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल
  2. 03 नवंबर की ट्रेन संख्‍या 09037 बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर
  3. 03 नवंबर की ट्रेन संख्‍या 22903 बांद्रा टर्मिनस-भुज
  4. 03 नवंबर की ट्रेन संख्‍या 22965 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी
  5. 04 नवंबर की ट्रेन संख्‍या 22923 बांद्रा टर्मिनस-जामनगर
  6. 05 नवंबर की ट्रेन संख्‍या 12216 बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला
  7. 05 नवंबर की ट्रेन संख्‍या 22955 बांद्रा टर्मिनस-भुज
  8. 04 नवंबर की ट्रेन संख्‍या 22904 भुज-बांद्रा टर्मिनस
  9. 04 नवंबर की ट्रेन संख्‍या 12215 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बांद्रा टर्मिनस
  10. 04 नवंबर की ट्रेन संख्‍या 22990 महुवा-बांद्रा टर्मिनस
  11. 04 नवंबर की ट्रेन संख्‍या 22956 भुज-बांद्रा टर्मिनस
  12. 04 नवंबर की ट्रेन संख्‍या 22966 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस
  13. 05 नवंबर की ट्रेन संख्‍या 22924 जामनगर-बांद्रा टर्मिनस
  14. 03 नवंबर की ट्रेन संख्‍या 22989 बांद्रा टर्मिनस-महुवा
  15. 04 नवंबर की ट्रेन संख्‍या 09038 बाडमेर-बांद्रा टर्मिनस

आंशिक रूप से निरस्‍त/शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट होने वाली ट्रेनेंः

  1. 27 अक्टूबर से 06 नवंबर तक यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 19217 बांद्रा टर्मिनस-वेरावल बोरीवली से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और बांद्रा टर्मिनस-बोरीवली के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  2. 27 अक्टूबर से 06 नवंबर तक यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 12971 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर बोरीवली से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और बांद्रा टर्मिनस-बोरीवली के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  3. 27 अक्टूबर से 06 नवंबर तक यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 14702 बांद्रा टर्मिनस-श्री गंगानगर बोरीवली से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और बांद्रा टर्मिनस-बोरीवली के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  4. 26 अक्टूबर से 05 नवंबर तक यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 19218 वेरावल-बांद्रा टर्मिनस बोरीवली में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और बोरीवली-बांद्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  5. 25 अक्टूबर से 04 नवंबर तक यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 14701 श्री गंगानगर-बांद्रा टर्मिनस बोरीवली में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और बोरीवली-बांद्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  6. 26 अक्टूबर से 05 नवंबर तक यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 12972 भावनगर-बांद्रा टर्मिनस बोरीवली में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और बोरीवली-बांद्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  7. 27, 29 और 31 अक्टूबर को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 14807 जोधपुर-दादर बोरीवली में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और बोरीवली-दादर के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  8. 28, 30 अक्टूबर और 01 नवंबर को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 14808 दादर-जोधपुर बोरीवली से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और दादर-बोरीवली के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  9. 02 नवंबर को यात्रा प्रारंभ करने वाली प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 22923 बांद्रा टर्मिनस-जामनगर बोरीवली से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और बांद्रा टर्मिनस – बोरीवली के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  10. 29 अक्टूबर को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 12901 दादर-अहमदाबाद वलसाड से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और दादर-वलसाड के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  11. 28 अक्टूबर को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 12902 अहमदाबाद-दादर वलसाड में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और वलसाड-दादर के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  12. 31 अक्टूबर को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 12965 बांद्रा टर्मिनस-भुज दहानू रोड से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और बांद्रा टर्मिनस-दहानू रोड के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  13. 31 अक्टूबर को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 22474 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर वलसाड से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और बांद्रा टर्मिनस-वलसाड के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  14. 30 अक्टूबर को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 12960 भुज-बांद्रा टर्मिनस दहानू रोड में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और दहानू रोड-बांद्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  15. 30 अक्टूबर को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 22473 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस वलसाड में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और वलसाड-बांद्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  16. 01 नवंबर को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 22903 बांद्रा टर्मिनस-भुज बोरीवली से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और बांद्रा टर्मिनस-बोरीवली के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  17. 01 नवंबर को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 09039 बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर बोरीवली से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और बांद्रा टर्मिनस-बोरीवली के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  18. 02 नवंबर को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 22451 बांद्रा टर्मिनस-चंडीगढ़ वलसाड से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और बांद्रा टर्मिनस-वलसाड के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  19. 01 नवंबर को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 22452 चंडीगढ़-बांद्रा टर्मिनस वलसाड में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और वलसाड-बांद्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त कर दी जाएगी।
  20. 03 से 05 नवंबर को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 12480 बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर वापी से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और बांद्रा टर्मिनस-वापी के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  21. 03 नवंबर को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 22951 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम नवसारी से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और बांद्रा टर्मिनस-नवसारी के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  22. 02 से 04 नवंबर को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 12479 जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस वापी में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और वापी-बांद्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  23. 02 नवंबर को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 22952 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस नवसारी में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और नवसारी-बांद्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  24. 4 नवंबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 22928 अहमदाबाद-बांद्रा टर्मिनस वलसाड में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और वलसाड-बांद्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  25. 05 नवंबर को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 22927 बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद वलसाड से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और बांद्रा टर्मिनस-वलसाड के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।

रिशेल्‍यूल होने वाली ट्रेनः

  1. ट्रेन संख्या 22932 जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस को रिशेड्यूल किया जाएगा और 04 नवंबर को जैसलमेर से अपने निर्धारित समय से 6 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।

क्या आपने यह पढ़ा…. Indians Travel to Sri Lanka Free: भारतीयों के लिए खुशखबरी, अब फ्री में कर सकेंगे इस देश की यात्रा…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें