WR summer special train: पश्चिम रेलवे बांद्रा टर्मिनस एवं बाड़मेर के बीच चलाएगी ग्रीष्‍मकालीन स्पेशल ट्रेन

WR summer special train: ट्रेन संख्‍या 09037 की बुकिंग 27 मार्च, 2022 से यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी

मुंबई, 26 मार्च: WR summer special train: यात्रियों की सुविधा और उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा बांद्रा टर्मिनस एवं बाड़मेर के बीच विशेष किराये पर ग्रीष्‍मकालीन स्‍पेशल ट्रेन (WR summer special train) चलाने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस ट्रेन का विवरण निम्‍नानुसार है:-

ट्रेन संख्या 09037/09038 बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर साप्‍ताहिक स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर [24 फेरे]

ट्रेन संख्या 09037 बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर विशेष ट्रेन (WR summer special train) प्रत्येक शुक्रवार को बांद्रा टर्मिनस से 19.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.45 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 अप्रैल, 2022 से 17 जून, 2022 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09038 बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को बाड़मेर से 21.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

क्या आपने यह पढ़ा…… WHO global center for traditional medicine: WHO गुजरात के इस जिले में खोलेगा वैश्विक पारंपरिक औषधि केन्द्र

यह ट्रेन (WR summer special train) 2 अप्रैल, 2022 से 18 जून, 2022 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाणा, पाटन, भीलड़ी, धनेरा, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदड़ी, बालोतरा जं. और बायतू स्टेशनों पर रुकेगी। यह ट्रेन पूर्णत: आरक्षित ट्रेन होगी, जिसमें एसी 3-टियर और स्लीपर क्लास कोच होंगे।

ट्रेन (WR summer special train) संख्‍या 09037 की बुकिंग 27 मार्च, 2022 से यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इन स्‍पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी।

Hindi banner 02