WR trains affected: नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें प्रभावित, जानें पूरा विवरण…..

WR trains affected: पूर्वोत्तर रेलवे के औंड़िहार-बलिया खंड में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें प्रभावित

मुंबई, 26 मार्चः WR trains affected: पूर्वोत्‍तर रेलवे के औंड़िहार-बलिया खंड के फेफना-चितबड़गांव-ताजपुर देहमा-करीमुद्दीनपुर स्टेशनों के दोहरीकरण के संबंध में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनों (WR trains affected) का मार्ग परिवर्तित किया जाएगा। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-

क्या आपने यह पढ़ा…… WR summer special train: पश्चिम रेलवे बांद्रा टर्मिनस एवं बाड़मेर के बीच चलाएगी ग्रीष्‍मकालीन स्पेशल ट्रेन

परिवर्तित मार्ग (WR trains affected) से चलने वाली ट्रेनें:

  1. 28 मार्च, 2022 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 09065 सूरत-छपरा स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्‍ते चलेगी।
  2. 30 मार्च, 2022 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 09066 छपरा-सूरत स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया छपरा-भटनी जं.–औंड़िहार के रास्‍ते चलेगी।
  3. 31 मार्च, 2022 को छूटने वाली संख्या 19305 डॉ. अंबेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्‍ते चलेगी।
  4. 1 अप्रैल, 2022 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 15560 अहमदाबाद-दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्‍ते चलेगी।
Hindi banner 02