WR festival special trains: पश्चिम रेलवे इन रूटों पर चलाएगी फेस्टिवल ट्रेनें, जानें कब और कहां से…

WR festival special trains: पश्चिम रेलवे बांद्रा टर्मिनस-भावनगर टर्मिनस, सूरत-करमाली एवं साबरमती-ओखा के बीच चलाएगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें

मुंबई, 11 फरवरीः WR festival special trains: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा उनकी मांग को पूरा करने के लिए बांद्रा टर्मिनस-भावनगर टर्मिनस, सूरत-करमाली एवं साबरमती-ओखा के बीच विशेष किराए पर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

  • ट्रेन नंबर 09207/09208 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर टर्मिनस स्पेशल

ट्रेन नंबर 09207 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर स्पेशल शुक्रवार, 3 मार्च, 2023 को बांद्रा टर्मिनस से 09.00 बजे प्रस्थान कर और उसी दिन 23.45 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09208 भावनगर टर्मिनस-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल गुरुवार, 2 मार्च, 2023 को भावनगर से 14.50 बजे प्रस्थान कर और अगले दिन 06.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा जं., नडियाद जं., अहमदाबाद, सुरेंद्रनगर गेट, बोटाद, ढोला जं., सोनगढ़ और भावनगर परा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

  • ट्रेन नंबर 09193/09194 सूरत-करमाली स्पेशल

ट्रेन नंबर 09193 सूरत-करमाली सुपरफास्‍ट स्पेशल मंगलवार, 7 मार्च, 2023 को सूरत से 19.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.25 बजे करमाली पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09194 करमाली-सूरत स्पेशल बुधवार, 8 मार्च, 2023 को करमाली से 16.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.00 बजे सूरत पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वलसाड, वापी, पालघर, वसई रोड, भिवंडी रोड, पनवेल, रोहा, मानगाँव, खेड़, चिपलूण, सावर्डा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अडावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नांदगाँव रोड कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड और थिविम स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी चेयर कार, शयनयान, द्वितीय श्रेणी के सामान्‍य डिब्‍बे और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच होंगे।

  • ट्रेन नंबर 09453/09454 साबरमती-ओखा सुपरफास्ट स्पेशल

ट्रेन नंबर 09453 साबरमती-ओखा सुपरफास्ट स्पेशल गुरुवार, 16 फरवरी, 2023 को साबरमती से 23.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.25 बजे ओखा पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09454 ओखा-साबरमती सुपरफास्ट स्पेशल शुक्रवार, 17 फरवरी, 2023 को ओखा से 23.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.35 बजे साबरमती पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चांदलोडिया, विरमगाम जं., सुरेंद्रनगर, थान जं., वांकानेर जं., राजकोट, हापा, जामनगर, खंभालिया और द्वारका स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

ट्रेन संख्या 09207/09208 & 09193 की बुकिंग 14 फरवरी, 2023 से जबकि ट्रेन संख्या 09453 एवं 09454 की बुकिंग 12 फरवरी, 2023 से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपर्युक्‍त ट्रेनें विशेष कराये पर स्‍पेशल ट्रेन के रूप में चलेंगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Air india will buy aircraft: भविष्य में सबसे बड़ा सौदा कर सकती है एयर इंडिया! खरीदेगी इतने नए विमान…

Hindi banner 02