girl with cup of tea

Feelings of winter: चाय की बेशुमार चुस्कियों में एहसास दिलाती है सर्दियों की

सर्दियां (Feelings of winter)

Feelings of winter; Mili kumari

Feelings of winter: शिशिर की सुहानी सुबह में
गुलाबी- गुलाबी किरणों में
ओस की अस्पृष्ट बूंदों में
फूलों के विविध सुवास में
एहसास दिलाती है सर्दियों की !

रजाई की सिलवटों में
कपड़ो की गरमाहट में
ठंडे- ठंडे पानियों में
चाय की बेशुमार चुस्कियों में
एहसास दिलाती है सर्दियों की !

पैर हाथ ठिठुर जानें में
धूप की उत्सुक ललक में
स्नान ना करने के आग्रह में
एहसास दिलाती है सर्दियों की !

शीघ्र बाहर ना जानें के बहाने में
दिन के जल्दी कट जाने में
रात शीघ्र कटने के प्रतीक्षा में
एहसास दिलाती हैं सर्दियों की !

मुंह से धुआं निकालने की कला में
तुच्छ चोट से प्राण शिथिल हो जाने में
छत पर प्रियजनों के साथ बैठ कर
घंटो संवाद का मजा उठाने में
एहसास दिलाती है सर्दियों की ! ✍️मिली कुमारी

यह भी पढ़ें:When a man is born: जब एक पुरुष जन्म लेता है, तो जन्म लेती है कई जिमेदारियाँ

*हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारे पाठक अपनी स्वरचित रचनाएँ ही इस काव्य कॉलम में प्रकाशित करने के लिए भेजते है।
अपनी रचना हमें ई-मेल करें writeus@deshkiaawaz.in

Hindi banner 02