Inauguration of escalators-foot over bridge: यात्रियों की सुविधा के लिए अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर दो एस्केलेटर्स और पैदल ऊपरी पुल का लोकार्पण

Inauguration of escalators-foot over bridge: अहमदाबाद रेलवे स्टेशन परिसर में दो स्वचालित सीडियों (एस्केलेटर्स) एवं अहमदाबाद स्टेशन के मणीनगर छोर पर पैदल ऊपरी पुल का लोकार्पण किया

अहमदाबाद, 11 फरवरीः Inauguration of escalators-foot over bridge: अहमदाबाद पश्चिम सांसद डॉ॰ किरीट पी. सोलंकी एवं अहमदाबाद महापौर किरीट परमार द्वारा विधायक दिनेश सिंह कुशवाह की उपस्थिति में आज (11 फरवरी 2023 को) रेल यात्रियों की सुविधा के लिए अहमदाबाद रेलवे स्टेशन परिसर में दो स्वचालित सीडियों (एस्केलेटर्स) एवं अहमदाबाद स्टेशन के मणीनगर छोर पर पैदल ऊपरी पुल (FOB) का लोकार्पण किया।

मंडल रेल प्रबंधक तरुण जैन ने सांसद डॉ॰ किरीट पी. सोलंकी, महापौर किरीट परमार एवं विधायक दिनेश सिंह कुशवाह का प्लांट देकर स्वागत किया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक जैन ने जानकारी देते हुए बताया की अहमदाबाद रेलवे स्टेशन परिसर में दो एस्केलेटर्स लगाये गए है। जिसका उपयोग 6000 यात्री प्रति घंटे कर सकेंगे।

इन एस्केलेटर्स के लगाये जाने के उपरांत अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म पर एस्केलेटर्स और लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध हो गई है। जिससे यात्रियों को एक प्लेटफ़ॉर्म से दूसरे प्लेटफ़ॉर्म पर जाने में सुविधा रहेगी। खासकर दिव्यांग एवं वृद्जनों के लिए अहम उपयोगी रहेंगे। तथा पैदल ऊपरी पुल (FOB) के निर्माण से यात्रियों को आवागमन में सहूलियत रहेगी।

सांसद डॉ॰ किरीट पी. सोलंकी और महापौर किरीट परमार ने अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने के लिए किए जा रहे निरंतर प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक पवन कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल इलेक्ट्रिक इंजीनियर कुमार संभव पोरवाल, सहित अन्य रेल अधिकारी, कर्मचारी तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मिडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

क्या आपने यह पढ़ा…. WR festival special trains: पश्चिम रेलवे इन रूटों पर चलाएगी फेस्टिवल ट्रेनें, जानें कब और कहां से…

Hindi banner 02