WR festival special trains: यात्रियों के लिए खुशखबरी! पश्चिम रेलवे इन रूटों के बीच चलाएगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें…

WR festival special trains: पश्चिम रेलवे मुंबई सेंट्रल-भगत की कोठी एवं अहमदाबाद-पटना के बीच चलाएगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें

मुंबई, 20 फरवरीः WR festival special trains: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के लिए मुंबई सेंट्रल-भगत की कोठी एवं अहमदाबाद-पटना स्टेशनों के बीच विशेष किराए पर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

1) ट्रेन संख्‍या 09093/09094 मुंबई सेंट्रल-भगत-की-कोठी साप्ताहिक स्पेशल [02 फेरे]

ट्रेन संख्या 09093 मुंबई सेंट्रल-भगत की कोठी स्पेशल शनिवार 4 मार्च, 2023 को मुंबई सेंट्रल से 09.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09094 भगत की कोठी-मुंबई सेंट्रल स्पेशल रविवार 5 मार्च, 2023 को भगत की कोठी से 12.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.45 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, ब्यावर, मारवाड़, पाली मारवाड़ और लूनी स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

2) ट्रेन संख्‍या 09417/09418 अहमदाबाद-पटना साप्ताहिक स्पेशल [02 फेरे]

ट्रेन संख्या 09417 अहमदाबाद-पटना स्पेशल सोमवार 6 मार्च, 2023 को अहमदाबाद से 09.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 21.05 बजे पटना पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09418 पटना-अहमदाबाद स्पेशल मंगलवार 7 मार्च, 2023 को पटना से 23.45 बजे प्रस्थान कर गुरुवार को 11.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नडियाद, छायापुरी, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा और दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

ट्रेन संख्या 09093 एवं 09147 की बुकिंग 22 फरवरी से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Joe biden in Ukraine: कीव पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति ने यूक्रेन के लिए किया बड़ा ऐलान, क्या इससे रूस की बढ़ेंगी मुश्किलें…!

Hindi banner 02