Joe Biden and Zelensky

Joe biden in Ukraine: कीव पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति ने यूक्रेन के लिए किया बड़ा ऐलान, क्या इससे रूस की बढ़ेंगी मुश्किलें…!

Joe biden in Ukraine: अमेरिका यूक्रेन को 50 करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता देगाः जो बाइडेन

नई दिल्ली, 20 फरवरीः Joe biden in Ukraine: रूस-यूक्रेन युद्ध को जल्द ही एक साल पूरे होने वाले हैं। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन अचानक यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे हैं। यहां उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की संग मुलाकात की। साथ ही साथ बाइडेन ने यूक्रेन को कई तरह के हथियार उपलब्ध कराने की बात भी कही हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जो बाइडेन ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन को 50 करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता देगा। अमेरिका जल्द ही आर्टिलरी गोला-बारूद, एंटी-आर्मर सिस्टम और एयर सर्विलांस रडार सहित महत्वपूर्ण उपकरणों की एक अतिरिक्त डिलीवरी की घोषणा करेगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका यूक्रेन को 50 करोड़ डॉलर का नया सैन्य सहायता पैकेज देगा जिसकी घोषणा मंगलवार को की जाएगी।

व्हाइट हाउस की तरफ से जारी एक बयान में बाइडेन ने कहा, ‘यात्रा के दौरान मैं यूक्रेनी लोगों को हवाई बमबारी से बचाने में मदद करने के लिए आर्टिलरी गोला-बारूद, एंटी-आर्मर सिस्टम और एयर सर्विलांस रडार सहित महत्वपूर्ण उपकरणों की एक और डिलीवरी की घोषणा करूंगा। साथ ही मैं यह भी बताऊंगा कि इस सप्ताह के अंत में, हम उन कंपनियों और लोगों के खिलाफ प्रतिबंध और कड़े करेंगे जो रूस को युद्ध में मदद कर रहे हैं।’

Joe biden in Ukraine: बाइडेन का यह पहला कीव दौरा है और जिन परिस्थितियों में उनका यह दौरा हो रहा है वो बेहद ही अहम है। जेलेंस्की ने जो बाइडेन से मुलाकात के दौरान कहा, ‘आपकी यात्रा सभी यूक्रेनी लोगों के समर्थन का एक अत्यंत महत्वपूर्ण संकेत है।’ जेलेंस्की ने कहा कि बाइडेन के साथ उन्होंने लंबी दूरी की मारक क्षमता वाले हथियारों पर चर्चा की।

जो बाइडेन ने जेलेंस्की से मुलाकात को लेकर कई ट्वीट किए हैं। उन्होंने लिखा, ‘यूक्रेन पर रूस के आक्रमण को एक साल होने को हैं, इस बीच मैं आज राष्ट्रपति जेलेंस्की से मिलने और यूक्रेन के लोकतंत्र, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि करने के लिए कीव में हूं।’

क्या आपने यह पढ़ा…. Trains regulate news: ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की इन ट्रेनों को किया जाएगा रेगुलेट, जानिए विस्तार से…

Hindi banner 02