Trains regulate news: ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की इन ट्रेनों को किया जाएगा रेगुलेट, जानिए विस्तार से…

Trains regulate news: वापी-उदवाड़ा और वेडछा-नवसारी खंड पर ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनों को किया जाएगा रेगुलेट

मुंबई, 20 फरवरीः Trains regulate news: 21 फरवरी को अप लाइन पर वापी-उदवाडा खंड में पुल संख्या 287 और वेडछा-नवसारी खंड में पुल संख्या 387 के लिए जियो सेल द्वारा पुल के एप्रोच के सुदृढीकरण कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनों को रेगुलेट किया जाएगा। ब्रिज नंबर 387 के लिए 12.05 बजे से 16.35 बजे तक और पुल संख्‍या 287 के लिए 12.55 बजे से 17.25 बजे तक ब्लॉक लिया जाएगा।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:

रेगुलेट की जाने वाली ट्रेनें:

  1. 20 फरवरी की ट्रेन संख्या 22195 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस को वडोदरा और रतलाम मंडलों में 4 घंटे रगुलेट किया जायेगा।
  2. 21 फरवरी की ट्रेन संख्या 19202 पोरबंदर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस को 3 घंटे रगुलेट किया जायेगा।
  3. 20 फरवरी की ट्रेन संख्या 19016 पोरबंदर-दादर सौराष्ट्र एक्सप्रेस को 2 घंटे रगुलेट किया जायेगा।

क्या आपने यह पढ़ा…. Uddhav thackeray statement: साल 2024 का चुनाव आखिरी चुनाव साबित होगा: उद्धव ठाकरे

Hindi banner 02