WR festival special train: पश्चिम रेलवे चलाएगी विभिन्न गंतव्यों के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें

रिपोर्ट: राम मणि पाण्डेय
अहमदाबाद, 24 अक्टूबर:
WR festival special train: यात्रियों की सुविधा तथा त्योहारी सीज़न के दौरान उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा उधना-छपरा, उधना-दानापुर तथा अहमदाबाद से पटना एवं वापसी में पटना से नडियाद तक विशेष किराए पर साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है।
पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

1. ट्रेन संख्या 09033/09034 उधना-छपरा स्पेशल [2 फेरे]
ट्रेन संख्या 09033 उधना-छपरा स्पेशल मंगलवार, 25 अक्टूबर, 2022 को उधना से 20.35 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को 05.00 बजे छपरा पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09034 छपरा-उधना स्पेशल गुरुवार, 27 अक्टूबर, 2022 को छपरा से 08.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17.30 बजे उधना पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, बनारस, जौनपुर, औंरिहार, गाजीपुर सिटी और बलिया स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

2. ट्रेन संख्या 09035/09036 उधना-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल [2 फेरे]
ट्रेन संख्या 09035 उधना-दानापुर स्पेशल बुधवार, 26 अक्टूबर, 2022 को उधना से 08.35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09036 दानापुर-उधना स्पेशल गुरुवार 27 अक्टूबर, 2022 को दानापुर से 14.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 19.05 बजे उधना पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें:Britain new prime minister: भारतीय मूल के ऋषि सुनक बने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री, इस तारीख को लेगें शपथ…

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

3. ट्रेन संख्या 09467 अहमदाबाद-पटना तथा ट्रेन संख्या 09468 पटना-नडियाद सुपरफास्ट स्पेशल [02 फेरे]
ट्रेन संख्या 09467 अहमदाबाद-पटना सुपरफास्ट स्पेशल शुक्रवार, 28 अक्टूबर, 2022 को अहमदाबाद से 16.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21.15 बजे पटना पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09468 पटना-नडियाद सुपरफास्ट स्पेशल रविवार, 30 अक्टूबर, 2022 को पटना से 06.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.15 बजे नडियाद पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में छायापुरी, रतलाम, कोटा, आगरा फोर्ट, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज और पं. दीन दयाल उपाध्याय स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

ट्रेन संख्या 09033, 09035 एवं 09467 बुकिंग 25 अक्टूबर, 2022 से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Hindi banner 02