Rishi Sunak 1

Britain new prime minister: भारतीय मूल के ऋषि सुनक बने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री, इस तारीख को लेगें शपथ…

Britain new prime minister: ऋषि सुनक 28 अक्टूबर के दिन प्रधानमंत्री का पदभार संभालेंगे

नई दिल्ली, 24 अक्टूबरः Britain new prime minister: ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री का चयन हो गया हैं। दरअसल पूर्व वित्तमंत्री ऋषि सुनक देश के नए प्रधानमंत्री होंगे। सुनक के नाम का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया हैं। इससे पहले कंजर्वेटिव पार्टी का नेता बनने की दौड से पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपना नाम वापस ले लिया था। तब से ही उनका नाम लगभग तय हो गया था। बताया जा रहा है कि वे 28 अक्टूबर के दिन पदभार संभालेंगे।

अंतिम समय में हाउस ऑफ कामंस की नेता पेनी मोरडौंट ने भी अपना नाम वापस ले लिया। इसके बाद सुनक के नाम पर अंतिम मुहर लगी। वे ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के और पहले गैर-श्वेत प्रधानमंत्री बनेंगे। मालूम हो कि इससे पहले पिछले हफ्ते लिज ट्रस के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे का एलान कर दिया था। इसके बाद सत्ताधारी दल इस साल तीसरे प्रधानमंत्री को चुनने में जुटा था। इस समय ब्रिटेन गंभीर राजनीतिक उथलपुथल और गंभीर आर्थिक चुनौतियों का भी सामना कर रहा है।

सुनक के पास कितना समर्थन?

भारतीय मूल के 42 वर्षीय सुनक एकमात्र उम्मीदवार हैं, जिन्हें 150 से अधिक सांसदों का समर्थन हासिल है। यह संख्या चुनाव लड़ने के लिए आवश्यक भी है। वहीं, हाउस ऑफ कामंस की नेता पेनी मोरडौंट को अभी तक बहुत कम समर्थन हासिल हुआ। इस वजह से अंतिम समय में उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया।

क्या आपने यह पढ़ा….. ADI-PNBE festival train on 28 oct: 28 अक्टूबर को चलेगी अहमदाबाद और पटना के बीच एक स्पेशल ट्रेन

Hindi banner 02