ADI-PNBE festival train on 28 oct: 28 अक्टूबर को चलेगी अहमदाबाद और पटना के बीच एक स्पेशल ट्रेन

ADI-PNBE festival train on 28 oct: 28 अक्टूबर 2022 को चलेगी अहमदाबाद और पटना के बीच एक और सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

रिपोर्ट: राम मणि पाण्डेय
अहमदाबाद, 24 अक्टूबर:
ADI-PNBE festival train on 28 oct: यात्रियों की सुविधा तथा त्योहारी सीजन के दौरान उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद-पटना-नदियाद के बीच विशेष किराए पर फेस्टिवल सुपरफास्ट स्‍पेशल ट्रेन के और 2 फेरे चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण इस प्रकार है:

ट्रेन संख्या 09467 अहमदाबाद-पटना एवं ट्रेन संख्‍या 09468 पटना-नडियाद [02 फेरे]

ट्रेन संख्या 09467 अहमदाबाद-पटना स्पेशल 28 अक्टूबर 2022 को अहमदाबाद से 16.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21:15 बजे पटना पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09468 पटना-नदियाड स्पेशल 30 अक्टूबर, 2022 को पटना से 06.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.15 बजे नडियाद पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में छायापुरी, रतलाम, कोटा, आगरा फोर्ट, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज और पं. दीन दयाल उपाध्याय स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, सेकंड एसी,थर्ड एसी एवं स्लीपर क्लास के कोच रहेंगे।

ट्रेन संख्‍या 09467 की बुकिंग 25 अक्टूबर, 2022 से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:History sheeter BN Singh: हिस्ट्रीशीटर की करोडो की संपत्ति कुर्क, कोठी समेत तीन सम्पत्तियों पर लटका पुलिस का ताला

Hindi banner 02