Trains route change: पश्चिम रेलवे की 6 जोड़ी ट्रेनें वडोदरा की बजाय छायापुरी होकर चलेगी

Trains route change: 6 जोड़ी ट्रेनों को छायापुरी से चलाने पर वड़ोदरा स्टेशन पर इंजन के रिवर्सल और कंजेशन में लगने वाले समय में होगी बचत

मुंबई, 21 मार्चः Trains route change: पश्चिम रेलवे द्वारा 6 जोड़ी ट्रेनों को वडोदरा की बजाय छायापुरी होकर (Trains route change) चलाने का निर्णय लिया गया है। उक्त दिनांक से ये ट्रेनें वडोदरा नहीं जाएगी। इससे वडोदरा स्टेशन पर इंजन के रिवर्सल और कंजेशन में लगने वाले समय की बचत होगी। इन ट्रेनों के कुछ स्टेशनों के आगमन-प्रस्थान के समय में परिवर्तन किया गया है जो निम्नानुसार रहेगा:-

  1. ट्रेन संख्या 22829 भुज-शालीमार सप्ताहिक एक्सप्रेस
    ट्रेन संख्या 22829 भुज-शालीमार सप्ताहिक एक्सप्रेस भुज स्टेशन से 15:05 बजे रवाना होकर 15:45 बजे आदिपुर, 16:05 बजे गांधीधाम, 16:57 बजे भचाऊ, 17:22 बजे सामाख्याली,18:52 बजे धांगध्रा, 21:25 बजे अहमदाबाद, 22:43 बजे आणंद तथा 23:30 बजे छायापुरी पहुंचकर शालीमार के लिए प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन वर्तमान में संचालित नहीं है। पुन: शुरू होने पर उपरोक्त समय एवं ठहराव के साथ चलेगी।
  2. ट्रेन संख्या 15635 ओखा-गुवाहाटी सप्ताहिक एक्सप्रेस
    ट्रेन संख्या 15635 ओखा-गुवाहाटी सप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 25 मार्च 2022 से विरमगाम स्टेशन पर 20:00 बजे, अहमदाबाद 21:25 बजे, नडियाद 22:29 बजे तथा 23:30 बजे छायापुरी स्टेशन पर पहुंचकर गुवाहाटी के लिए प्रस्थान करेगी।
  3. ट्रेन संख्या 15667 गांधीधाम-कामाख्या सप्ताहिक एक्सप्रेस
    ट्रेन संख्या 15667 गांधीधाम-कामाख्या सप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 26 मार्च 2022 से विरमगाम स्टेशन पर 20:00 बजे, अहमदाबाद 21:25 बजे तथा 23:30 बजे छायापुरी स्टेशन पर पहुंचकर कामाख्या के लिए प्रस्थान करेगी।
  4. ट्रेन संख्या 12941 भावनगर-आसनसोल सप्ताहिक एक्सप्रेस
    ट्रेन संख्या 12941 भावनगर-आसनसोल सप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 29 मार्च 2022 से नडियाद स्टेशन पर 00:10 बजे तथा 01:07 बजे छायापुरी पहुंचकर आसनसोल के लिए प्रस्थान करेगी।
  5. ट्रेन संख्या 22969 ओखा-वाराणसी साप्ताहिक एक्सप्रेस
    ट्रेन संख्या 22969 ओखा-वाराणसी साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 24 मार्च 2022 से आणंद स्टेशन पर 00:30 बजे तथा छायापुरी स्टेशन पर 01:07 बजे पहुंचकर वाराणसी के लिए प्रस्थान करेगी।
  6. ट्रेन संख्या 12937 गांधीधाम-हावड़ा सप्ताहिक एक्सप्रेस
    ट्रेन संख्या 12937 गांधीधाम-हावड़ा सप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 26 मार्च 2022 से छायापुरी स्टेशन पर 01:07 बजे पहुंचकर हावड़ा के लिए प्रस्थान करेगी।
  7. ट्रेन संख्या 12942 आसनसोल-भावनगर एक्सप्रेस
    ट्रेन संख्या 12942 आसनसोल-भावनगर एक्सप्रेस दिनांक 24 मार्च 2022 से छायापुरी स्टेशन पर 02:15 बजे, 03:13 बजे नडियाद तथा 04:30 बजे अहमदाबाद पहुंचकर भावनगर के लिए प्रस्थान करेगी। अहमदाबाद से भावनगर के बीच इस ट्रेन के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
  8. ट्रेन संख्या 22830 शालीमार-भुज साप्ताहिक एक्सप्रेस
    ट्रेन संख्या 22830 शालीमार-भुज साप्ताहिक एक्सप्रेस छायापुरी 04:38 बजे, आणंद 05:28 बजे, अहमदाबाद 07:45 बजे, धांगध्रा 10:03 बजे, सामाख्याली 11:55 बजे, भचाऊ 12:13 बजे, गांधीधाम 12:55 बजे, आदिपुर 13:27 बजे तथा 14:45 बजे भुज पहुंचेगी। यह ट्रेन वर्तमान में संचालित नहीं है। पुन: शुरू होने पर उपरोक्त समय एवं ठहराव के साथ चलेगी।
  9. ट्रेन संख्या 12938 हावड़ा-गांधीधाम साप्ताहिक एक्सप्रेस
    ट्रेन संख्या 12938 हावड़ा-गांधीधाम साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 28 मार्च 2022 से छायापुरी स्टेशन 06:50 बजे तथा अहमदाबाद स्टेशन 09:05 बजे पहुंचकर गांधीधाम के लिए प्रस्थान करेगी। अहमदाबाद तथा गांधीधाम के बीच इस ट्रेन के ठहराव एवं समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
  10. ट्रेन संख्या 15636 गुवाहाटी-ओखा साप्ताहिक एक्सप्रेस
    ट्रेन संख्या 15636 गुवाहाटी-ओखा साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 28 मार्च 2022 से छायापुरी स्टेशन पर 11:35 बजे, नडियाद 12:26 बजे तथा 13:50 बजे अहमदाबाद पहुंचकर ओखा के लिए प्रस्थान करेगी। अहमदाबाद तथा ओखा के बीच इस ट्रेन के ठहराव एवं समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
  11. ट्रेन संख्या 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस
    ट्रेन संख्या 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस दिनांक 30 मार्च 2022 से छायापुरी स्टेशन पर 11:35 बजे तथा 13:50 बजे अहमदाबाद पहुंचकर गांधीधाम के लिए प्रस्थान करेगी। अहमदाबाद तथा गांधीधाम के बीच इस ट्रेन के ठहराव एवं समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
  12. ट्रेन संख्या 22970 वाराणसी-ओखा एक्सप्रेस
    ट्रेन संख्या 22970 वाराणसी-ओखा एक्सप्रेस छायापुरी स्टेशन पर 19:56 बजे, आणंद 20:41 बजे तथा 22:20 बजे अहमदाबाद पहुंचकर ओखा के लिए प्रस्थान करेगी। अहमदाबाद तथा ओखा के बीच इस ट्रेन के ठहराव एवं समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

क्या आपने यह पढ़ा…… Tobacco free rajasthan: तम्बाकू मुक्त राजस्थान की संकल्पना को साकार करें- डॉ. भंवर लाल

ट्रेन संख्या 14702 बांद्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन का दिनांक 25 मार्च 2022 से अहमदाबाद स्टेशन पर आगमन-प्रस्थान का समय 04:30/04:40 बजे की बजाय 04:35/04:45 बजे रहेगा। अहमदाबाद तथा श्री गंगानगर के बीच इस ट्रेन के ठहराव एवं समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों से बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

Hindi banner 02