Train update: राजकोट मंडल की बारिश के कारण प्रभावित ट्रेनों का पूरा अपडेट; पढ़िए यहाँ पर

Train update: 13 सितम्बर, 2021 को रात्रि 20.30 बजे की अपडेट

अहमदाबाद, 13 सितंबरः Train update: राजकोट मंडल के अलियाबाड़ा-जामवंथली सेक्शन में भारी बारिश व जल भराव के चलते रेल यातायात प्रभावित हुआ है। 13 सितम्बर, 2021 को रात्रि में 20.00 बजे की अपडेट अनुसार प्रभावित होनेवाली कुछ और ट्रेनों की जानकारी निम्नानुसार है:

आंशिक रूप से रद्द की गयी ट्रेनें:

  • ·13 सितम्बर, 2021 को भावनगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 09519 भावनगर-ओखा स्पेशल को सुरेन्द्रनगर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा। यह ट्रेन सुरेन्द्रनगर-ओखा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
  • 13 सितम्बर, 2021 को ओखा से चलने वाली गाड़ी संख्या 09520 ओखा-भावनगर स्पेशल को ओखा की जगह सुरेन्द्रनगर से भावनगर के बीच चलाया जाएगा। इस तरह यह ट्रेन ओखा-सुरेन्द्रनगर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:

  • 14 सितम्बर, 2021 को ओखा से चलने वाली गाड़ी संख्या 02946 ओखा-मुंबई सेंट्रल सौराष्ट्र मेल स्पेशल को वाया कानालूस-वांसजालिया-जेतलसर-भक्तिनगर के परिवर्तित मार्ग पर चलाया जाएगा।
  • 13 सितम्बर, 2021 को मुंबई सेंट्रल से चलने वाली गाड़ी संख्या 02945 मुंबई सेंट्रल-ओखा सौराष्ट्र मेल स्पेशल को वाया भक्तिनगर-जेतलसर-वांसजालिया-कानालूस के परिवर्तित मार्ग पर चलाया जाएगा।
  • 12 सितम्बर, 2021 को कोचुवेली से चलने वाली गाड़ी संख्या 09261 कोचुवेली-पोरबंदर स्पेशल को वाया भक्तिनगर-जेतलसर-वांसजालिया-पोरबंदर के परिवर्तित मार्ग पर चलाया जाएगा।
  • 13 सितम्बर, 2021 को दिल्ली सराई रोहिल्ला से चलने वाली गाड़ी संख्या 09264 दिल्ली सराई रोहिल्ला-पोरबंदर स्पेशल को वाया भक्तिनगर-जेतलसर-वांसजालिया-पोरबंदर के परिवर्तित मार्ग पर चलाया जाएगा।
  • 12 सितम्बर, 2021 को पुरी से चलने वाली गाड़ी संख्या 08401 पुरी-ओखा स्पेशल को वाया भक्तिनगर-जेतलसर-वांसजालिया-कानालूस के परिवर्तित मार्ग पर चलाया जाएगा।
  • 12 सितम्बर, 2021 को मुजफ्फरपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 09270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर स्पेशल को वाया भक्तिनगर-जेतलसर-वांसजालिया-पोरबंदर के परिवर्तित मार्ग पर चलाया जाएगा।
  • 14 सितम्बर, 2021 को ओखा से चलने वाली गाड़ी संख्या 06734 ओखा-रामेश्वरम स्पेशल को वाया कानालूस-वांसजालिया-जेतलसर-भक्तिनगर के परिवर्तित मार्ग पर चलाया जाएगा।
  • 14 सितम्बर, 2021 को पोरबंदर से चलने वाली गाड़ी संख्या 09204 पोरबंदर-सिकंदराबाद स्पेशल को वाया वांसजालिया-जेतलसर-भक्तिनगर के परिवर्तित मार्ग पर चलाया जाएगा।
  • 14 सितम्बर, 2021 को पोरबंदर से चलने वाली पार्सल स्पेशल गाड़ी संख्या 00913 पोरबंदर-शालीमार को वाया वांसजालिया-जेतलसर-भक्तिनगर के परिवर्तित मार्ग पर चलाया जाएगा।
  • 11 सितम्बर, 2021 को शालीमार से चलने वाली पार्सल स्पेशल गाड़ी संख्या 00914 शालीमार-पोरबंदर को वाया भक्तिनगर-जेतलसर-वांसजालिया-पोरबंदर के परिवर्तित मार्ग पर चलाया जाएगा।

रेल यात्री उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें और विशेष ट्रेनों के परिचालन संबन्धित नवीनतम (Train update) अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

यह भी पढ़ें:-Train season ticket: वडोदरा मण्डल की 16 पैसेंजर ट्रेनों में 15 सितंबर से सीजन टिकट होल्डर को यात्रा की अनुमति

Whatsapp Join Banner Eng