Summer special train: पश्चिम रेलवे अहमदाबाद एवं पटना के बीच चलाएगी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन

Summer special train: यात्रियों की सुविधा पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद एवं पटना के बीच विशेष किराये पर ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया

मुंबई, 11 मईः Summer special train: यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद एवं पटना के बीच विशेष किराये पर ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया हैं। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस स्पेशल ट्रेन का विवरण इस प्रकार हैंः

ट्रेन संख्या 09417/09418 अहमदाबाद-पटना साप्ताहिक स्पेशल (14 फेरे)

ट्रेन संख्या 09417 अहमदाबाद-पटना स्पेशल प्रत्येक सोमवार को अहमदाबाद से 09.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21.00 बजे पटना पहुंचेगी। यह ट्रेन 16 मई से 27 जून तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09418 पटना-अहमदाबाद स्पेशल पटना से प्रत्येक मंगलवार को 23.45 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को 11.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन 18 मई से 29 जून तक चलेगी।

क्या आपने यह पढ़ा…… Golden chariot out of sea: चक्रवाती तूफान असानी के बीच इस जगह समुद्र से निकला रहस्यमयी ‘सोने का रथ’, देखें वीडियो

Summer special train: यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नडियाद, छायापुरी, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पं.दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा और दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

ट्रेन संख्या 09417 की बुकिंग 12 मई से यात्री आरक्षण केंद्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइड पर शुरू होगी। उपरोक्त ट्रेन विशेष किराये पर चलेगी। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Hindi banner 02