Special train for Mumbai to Shalimar: मुंबई और शालीमार के बीच चलेंगी 2 स्पेशल ट्रेनें

रिपोर्टः राम मणि पाण्डेय
मुंबई, 14 जून:
Special train for Mumbai to Shalimar: यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने लोकमान्य तिलक टर्मिनस और शालीमार के बीच विशेष शुल्क पर 2 स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।

विवरण इस प्रकार हैं:

  • 08101 समर स्पेशल दिनांक 18.06.2022 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 22.00 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 11.35 बजे शालीमार पहुंचेगी।
  • 08102 समर स्पेशल दिनांक 14.06.2022 को शालीमार से 15.35 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 04.05 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

संरचना: दो एसी-2 टियर, एक एसी-3 टियर, 8 शयनयान श्रेणी और 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी सह ब्रेक वान।

हाल्ट: मध्य रेल पर ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, मनमाड, चालीसगाँव, पचोरा, जलगाँव, भुसावल, वरनगाँव (केवल 08101 के लिए), बोडवाड़, मलकापुर, नंदुरा, शेगाँव, अकोला, मुर्तजापुर, बडनेरा, धमनगाँव, पुलगाँव, वर्धा, अजनी, नागपुर ।

समय और ठहराव की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in देखें या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।

आरक्षण: स्पेशल ट्रेन संख्या 08101 के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर दिनांक 15.6.2022 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्रों एवं वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी।

यह भी पढ़ें:New greenfield airport in gujarat: गुजरात में यहां बनेगा नया ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, कैबिनेट की बैठक में मिली अनुमति

Hindi banner 02