68f4acdb5688966ab9c6e31ab38978941cb3397826820f98766f732c8660ca43.0 e1655216404962

New greenfield airport in gujarat: गुजरात में यहां बनेगा नया ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, कैबिनेट की बैठक में मिली अनुमति

New greenfield airport in gujarat: गुजरात के धोलेरा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के डेवलपमेन्ट के लिए अनुमति दी गई

गांधीनगर, 14 जूनः New greenfield airport in gujarat: गुजरात के धोलेरा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के डेवलपमेन्ट के लिए अनुमति दी गई है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में आयोजित सीसीए और कैबिनेट की बैठक में यह अनुमति प्रदान की गई है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट के निर्णय के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घोलेरा एयरपोर्ट के लिए 1501 हेक्टर जमीन अधिग्रहित की गई है। एयरपोर्ट का निर्माण इंटरनेशनल एयरपोर्ट कंपनी लिमिटेड कराएगी। इसकी अनुमानित लागत 1305 करोड़ रुपए है। हवाई अड्डे का निर्माण कार्य 4 साल में पूरा होगा। वर्ष 2015-16 से संचालन शुरु होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट पॉलिसी के तहत धोलेरा में एयरपोर्ट बनाने का फैसला लिया गया था। आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गईं है।

New greenfield airport in gujarat: उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट के लिए 51 प्रतिशत शेयर होल्डिंग एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी भारत सरकार की रहेगी। गुजरात सरकार की 33 प्रतिशत और नेशनल इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर डेवलपमेंट ट्रस्ट (एनआईसीडीआईटी) की 16 प्रतिशत रहेगी। जो 48 महीने में बनाकर तैयार किया जाएगा। 40 फीसदी धन हिस्सेदारी से जुटाया जाएगा वही 60 फीसदी धन ऋण से जुटाया जाएगा।

क्या आपने यह पढ़ा…. Cyber attack on india: भारत में हुआ बड़ा सायबर हमला, इतनी वेबसाइड्स को बनाया गया निशाना

New greenfield airport in gujarat: उन्होंने बताया कि इस एयरपोर्ट के जरिए एक ओर पैसेंजर को सुविधा मिलेगा, वहीं दूसरी ओर कार्गों की सुविधा रहेगी। यह अपने आप में गतिशक्ति प्रोजेक्ट की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने बताया कि दिल्ली, मुंबई कारिडोर में इस तरह के आठ नोड्स बननी है। उनमें एक धोलेरा है।

मल्टी मॉडल कनेक्टिवीटी की बात की जाए तो यहां धोलेरा लाजिस्टिक की जरूरतों को पूरा करेगा। अहमदाबाद के बाद इस दूसरे एयरपोर्ट के रूप में देखा जाएगा। इससे पूरे प्रदेश को लाभ होगा। एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए छह लैन एक्सप्रेस वे, रैपिड ट्रांसपोर्टेशन, सिस्टम ब्राडग्रेज रेलवे लाइन की सुविधा होगी। फ्रेड कोरिडोर फीडर लाइन का सिस्टम विकसित किया जा रहा है। ये नया भारत का नया विकास मॉडल है।

Hindi banner 02