Exam special train: साबरमती और भिवानी के बीच चलेगी अनारक्षित परीक्षा स्पेशल ट्रेन

Exam special train: रेल प्रशासन द्वारा साबरमती और भिवानी के बीच अनारक्षित परीक्षा स्पेशल ट्रेन की एक-एक ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया

अहमदाबाद, 14 जूनः Exam special train: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) द्वितीय चरण की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा साबरमती और भिवानी के बीच अनारक्षित परीक्षा स्पेशल ट्रेन की एक-एक ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया हैं। जिसका विवरण निम्नानुसार हैंः

क्या आपने यह पढ़ा… Pavagadh temple will remain closed: दर्शनार्थियों के लिए बंद रहेगा पावागढ़ मंदिर, जानिए क्या है वजह

ट्रेन संख्या 04707/04708 भिवानी-साबरमती-भिवानी परीक्षा स्पेशल ट्रेन (अनारक्षित)

ट्रेन संख्या 04707 भिवानी-साबरमती परीक्षा स्पेशल ट्रेन 15 जून को भिवानी से प्रातः 4.30 बजे रवाना होकर उसी दिन रात्रि 23.10 बजे साबरमती पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 04708 साबरमती-भिवानी परीक्षा स्पेशल 16 जून को साबरमती से 19.45 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 13.00 बजे भिवानी पहुंचेगी।

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन रेवाड़ी, अलवर, बांदीकुई, दौसा, गांधीनगर (जयपुर), जयपुर, फुलेरा, किशनगढ़, मदार जंक्शन, अजमेर, ब्यावर, मारवाड़ जंक्शन, फालना, आबूरोड, पालनपुर और महेसाणा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सभी कोच अनारक्षित रहेंगे।

ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें। यात्रा के दौरान मास्क का सदैव उपयोग करें।

Hindi banner 02