cyber crime

Cyber attack on india: भारत में हुआ बड़ा सायबर हमला, इतनी वेबसाइड्स को बनाया गया निशाना

Cyber attack on india: देश की 500 से अधिक वेबसाइट को हैक किया गया, मलेशिया व इंडोनेशिया के हैकरों पर जताया गया शक

नई दिल्ली, 14 जूनः Cyber Attack on India: भारत में आज बड़ा सायबर हमला (Cyber attack on india) हुआ है। दरअसल देश की 500 से अधिक वेबसाइट को हैक किया गया है। इनमें महाराष्ट्र के ठाणे पुलिस की साइट समेत 70 वेबसाइट शामिल हैं। इनमें से तीन सरकारी हैं। मामले में मलेशिया व इंडोनेशिया के हैकरों पर शक जताया गया है।

महाराष्ट्र साइबर सेल के एडीजी मधुकर पांडेय ने बताया कि हमने कई वेबसाइट्स को बहाल कर लिया है। कई की बहाली का काम चल रहा है। निजी यूनिवर्सिटीज की वेबसाइट्स हैक करने के बाद राज्य की 70 से ज्यादा वेबसाइट्स पर हमला किया गया। इनमें से तीन सरकारी थी। हैक की गई वेबसाइट की संख्या 500 से ज्यादा है।

क्या आपने यह पढ़ा…. Agneepath recruitment scheme: सेना भर्ती में हुआ यह बड़ा बदलाव, आइए जानें नियम-शर्तें और वेतन

एडीजी पांडेय ने कहा कि देश में चल रहे सांप्रदायिक तनाव के बीच कई साइबर हैकरों ने मिलकर यह हमला बोला। देश में कई वेबसाइटों को हैक किया गया है। मामले में दो देशों मलेशिया और इंडोनेशिया के हैकरों के नाम सामने आ रहे हैं। यह गिरोह भारत में सक्रिय है या नहीं, इस बारे में हमें अभी जानकारी नहीं मिली है।

Hindi banner 02