Somnath station: सोमनाथ स्टेशन पर रिडवलपमेंट कार्य के चलते ट्रेनों का परिचालन बदलेगा, जानिए…

Somnath station: सोमनाथ स्टेशन तक जाने वाली सभी ट्रेनों का आगमन/प्रस्थान 01 सितंबर से अगली सूचना तक वेरावल स्टेशन से किया जायेगा

अहमदाबाद, 25 अगस्तः Somnath station: सोमनाथ स्टेशन का पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है, साथ ही ट्रेन परिचालन भी जारी है। पुनर्विकास कार्य में तेजी लाने हेतु रेल प्रशासन द्वारा सोमनाथ स्टेशन तक जाने वाली सभी ट्रेनों का आगमन/प्रस्थान 01 सितंबर से अगली सूचना तक वेरावल स्टेशन से किया जायेगा। जिसके कारण अहमदाबाद से सोमनाथ आने/जाने वाली ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार रहेगा:

  1. ट्रेन संख्या 19119/19120 अहमदाबाद-सोमनाथ-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन 01 सितंबर से अहमदाबाद और वेरावल के बीच चलेगी।
  2. ट्रेन संख्या 11464/11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन 31 अगस्त से जबलपुर और वेरावल के बीच चलेगी।
  3. ट्रेन संख्या 11463/11465 जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन 01 सितंबर से वेरावल और जबलपुर के बीच चलेगी।

ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Raju Srivastav Health Update: राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर सामने आई खुशखबरी, जानें पूरी डिटेल…

Hindi banner 02