Haridwar dehradun express: बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार देहरादून एक्सप्रेस एलएचबी रेकों के साथ चलेगी, जानिए पूरा विवरण…

Haridwar dehradun express: बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार देहरादून एक्सप्रेस 15 सितंबर से एलएचबी रेकों के साथ चलेगी

मुंबई, 25 अगस्तः Haridwar dehradun express: यात्रियों को और अधिक आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करने के लिए पश्चिम रेलवे ने ट्रेन संख्या 19019/19020 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार देहरादून एक्सप्रेस के पारंपरिक रेकों को एलएचबी रेकों से बदलने का निर्णय लिया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन संख्या 19019/19020 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार देहरादून एक्सप्रेस बांद्रा टर्मिनस से 15 सितंबर से और हरिद्वार से 16 सितंबर से पारंपरिक रेकों के बजाय एलएचबी रेकों के साथ चलेगी।

इस ट्रेन में एसी फर्स्ट क्लास, एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्‍य डिब्‍बे हैं। इस बदलाव से यात्रियों की यात्रा और आरामदायक होगी तथा ट्रेन परिचालन में संरक्षा में वृद्धि भी सुनिश्चित होगी।

क्या आपने यह पढ़ा…. Somnath station: सोमनाथ स्टेशन पर रिडवलपमेंट कार्य के चलते ट्रेनों का परिचालन बदलेगा, जानिए…

Hindi banner 02