Rajkot division: राजकोट डिविजन से होकर जानेवाली यह ट्रेनें वेरावल तक ही जाएंगी, जानें विस्तार से…

Rajkot division: राजकोट-सोमनाथ-राजकोट स्पेशल 01 सितंबर से राजकोट और वेरावल के बीच चलेगी

राजकोट, 25 अगस्तः Rajkot division: सोमनाथ स्टेशन का पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है, साथ ही ट्रेन परिचालन भी जारी है। पुनर्विकास कार्य में तेजी लाने हेतु रेल प्रशासन द्वारा सोमनाथ स्टेशन तक जाने वाली सभी ट्रेनों का आगमन/प्रस्थान 01 सितंबर से अगली सूचना तक वेरावल स्टेशन से किया जायेगा।

राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ के अनुसार राजकोट डिविजन से होकर जानेवाली निम्नलिखित ट्रेनें वेरावल तक ही जाएंगी और वेरावल स्टेशन से ही प्रस्थान करेंगी। जानिए…

  1. ट्रेन संख्या 19252 ओखा-सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन 31 अगस्त से और ट्रेन संख्या 19251 सोमनाथ-ओखा एक्सप्रेस 01 सितंबर से ओखा और वेरावल के बीच चलेगी।
  2. ट्रेन संख्या 19119/19120 अहमदाबाद-सोमनाथ-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन 01 सितंबर से अहमदाबाद और वेरावल के बीच चलेगी।
  3. ट्रेन संख्या 11464/11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन 31 अगस्त से जबलपुर और वेरावल के बीच चलेगी।
  4. ट्रेन संख्या 11463/11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस 01 सितंबर से वेरावल और जबलपुर के बीच चलेगी।
  5. ट्रेन संख्या 09521/09522 राजकोट-सोमनाथ-राजकोट स्पेशल 01 सितंबर से राजकोट और वेरावल के बीच चलेगी।

ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Haridwar dehradun express: बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार देहरादून एक्सप्रेस एलएचबी रेकों के साथ चलेगी, जानिए पूरा विवरण…

Hindi banner 02