Shatabdi time capsule 4

Shatabdi time capsule: वडोदरा की समृद्ध ऐतिहासिक सांस्कृतिक विरासत को समेटे शताब्दी टाइम कैप्सूल को अगले 100 वर्ष के लिए जमीन में उतारा गया

Shatabdi time capsule: शताब्दी टाइम कैप्सूल को तकनीकी एवं सांस्कृतिक सहयोग K.J. इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सांवली द्वारा प्रदान किया गया है

वडोदरा, 15 अक्टूबरः Shatabdi time capsule: पश्चिम रेलवे के वडोदरा मंडल पर प्रताप नगर स्थित डीआरएम ऑफिस बिल्डिंग के 100 वर्ष पूर्ण होने पर पश्चिम रेलवे प्रशासन द्वारा शताब्दी समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आज वड़ोदरा मण्डल कार्यालय के लॉन में शताब्दी टाइम कैप्सूल को जमीन में उतारा गया। यह भारतीय रेलवे का जमीन में उतारा गया एक मात्र ऐसा टाइम कैप्सूल है जिसे 100 वर्ष बाद बाहर निकाल कर खोला जायेगा। इस शताब्दी टाइम कैप्सूल को तकनीकी एवं सांस्कृतिक सहयोग K.J. इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सांवली द्वारा प्रदान किया गया है।

Shatabdi time capsule 3

इस शताब्दी कैप्सूल में रेलवे की ऐतिहासिक एवं वडोदरा शहर की सांस्कृतिक धरोहर को समेटे कुछ वस्तुएं समाहित की गईं है जो आने वाले समय में इतिहास के पन्नों की शोभा होगी। जो ऐतिहासिक वस्तुएं इसमें डाली गई है उनमें वुडन स्लीपर, ट्रैक बालास्ट, डीआरएम ऑफिस की पेड़ की सूखी पत्तियां व लकड़ी तथा मिट्टी, नोट सिक्के एवं डाक टिकट, बिल्डिंग में काम करने वाले रेल कर्मियों की सूची, वडोदरा स्टेशन का टाइम टेबल, वर्किंग टाइम टेबल, हेरिटेज बुकलेट, आज के मौसम की जानकारी, ट्रेन यात्रा टिकट, पुरानी कटलरी, ब्रास घंटी, लोको रिंग तथा भारतीय पोस्ट द्वारा जारी स्मरणीय डाक टिकट, आज के समाचार पत्र, टॉर्च, पतंग डोर व हेंडलेम्प जैसी 50 से अधिक रोचक वस्तुएं है।

Shatabdi time capsule 1 1

क्या आपने यह पढ़ा…. Eat paan of dussehra: जानें दशहरे पर पान खाना क्यों है जरूरी, पढ़ें पूरी खबर

इसके अतिरिक्त स्थानीय संस्कृति से जुड़ी कुछ वस्तुओं को भी इसमें शामिल किया गया है जिसमें स्थानीय गुजराती बांधनी, मिट्टी के दीपक व बर्तन राजा रवि वर्मा की पेंटिंग एवं गुजरात पर्यटन व वडोदरा शहर एवं स्टेचू ऑफ़ यूनिट से जुड़ी साहित्य सामग्री भी जमींदोज की गई है।इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल, पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष तनुजा कंसल, डीआरएम, अमित गुप्ता, महिला कल्याण संगठन वडोदरा की अध्यक्ष अंजु गुप्ता तथा रेल अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

Shatabdi time capsule 2 1

इस दौरान एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें नाटक व गरबा नृत्य आकर्षण के केंद्र रहे। मंडल के कर्मठ अधिकारियों व कर्मचारियों के कड़ी मेहनत से तैयार हेरिटेज बुकलेट व स्पेशल डाक टिकट कवर का भी विमोचन किया गया। मंडल के ऊर्जावान अधिकारी हर्षित जैन द्वारा तैयार शॉर्ट फिल्म की प्रशंसा करते हुए महाप्रबंधक कंसल ने उनके लिए पुरस्कार भी घोषित किया।

डीआरएम अमित गुप्ता ने बताया कि वर्ष भर चलने वाले शताब्दी समारोह के सफल आयोजन के लिए वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर भजन लाल मीना के नेतृत्व में अधिकारियों की कमेटी गठित की गई है जिसने अपना काम बखूबी निभाते हुए सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया जिसके लिए महाप्रबंधक कंसल ने 50000 रु का ईनाम भी घोषित किया। कार्यक्रम के अंत में एडीआरएम एके सिंह ने सभी का आभार प्रकट किया।

Whatsapp Join Banner Eng