RPF constable saved life of woman who fell from train: चलती ट्रेन में चढ़ते समय ट्रेन से गिरी महिला की आरपीएफ महिला कांस्टेबल ने बचाई जान

RPF constable saved life of woman who fell from train: मिशन जीवन रक्षा: अहमदाबाद स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ते समय ट्रेन से गिरी महिला की आरपीएफ महिला कांस्टेबल ने बचाई जान

रिपोर्ट: राम मणि पाण्डेय
अहमदाबाद, 13 जुलाई:
RPF constable saved life of woman who fell from train: अहमदाबाद मंडल के रेल सुरक्षा बल के समर्पित जवान अपने सम्माननीय ग्राहकों को सुखद और सुरक्षित यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं। इसी क्रम में आज दिनांक  13 जुलाई  2022 को अहमदाबाद स्टेशन पर चलती गाड़ी में चढ़ते समय पैर फिसल जाने के कारण महिला यात्री प्लेटफॉर्म व गाड़ी के मध्य लटक गई जिसे आरपीएफ स्टाफ की महिला कांस्टेबल मंदाकिनी परमार ने समय रहते बाहर निकालकर जान बचाई।

मण्डल रेल प्रवक्ता ने जानकारी देते बताया की आज 13.07.2022 को गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस अहमदाबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 01 से प्रातः 08:40 बजे रवाना होने के पश्चात कोच संख्या B-3 में एक महिला यात्री के चलती गाड़ी में चढ़ते समय पैर फिसल जाने के कारण महिला यात्री प्लेटफॉर्म व गाड़ी के मध्य लटक गई । उसी समय ड्यूटी में तैनात महिला कांस्टेबल स्टाफ मंदाकिनी परमार ने तत्परता से महिला यात्री को पकड़ कर खींचकर बाहर निकाला।

महिला यात्री से पूछताछ करने पर उसने कोई चोट नहीं आना बताया तथा अपनी यात्रा जारी रखने हेतु निवेदन किया। महिला यात्री अनुज्ञा रस्तोगी उम्र 37 वर्ष के सहयात्री दुर्गेश रस्तोगी निवासी ग्वालियर व अन्य यात्रियों ने महिला स्टाफ के द्वारा तत्परता पूर्वक किये गए कार्य की सराहना की ।

मंडल रेल प्रबंधक तरुण जैन तथा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एस एस अहमद ने संबंधित महिला कांस्टेबल द्वारा की गयी सतर्कता, सूझबूझ और बहादुरी की सराहना की है।

क्या आपने यह पढ़ा…Nitin gadkari statement: केंद्र सरकार की इस योजना से जरूर बढ़ेगी आपकी कमाई…! नितिन गडकरी के ऐलान से खुश हुए लोग, जानें क्या कहा…

Hindi banner 02