Nitin Gadkari 1

Nitin gadkari statement: केंद्र सरकार की इस योजना से जरूर बढ़ेगी आपकी कमाई…! नितिन गडकरी के ऐलान से खुश हुए लोग, जानें क्या कहा…

Nitin gadkari statement: जल्द ही सरकार सड़क निर्माण से जुड़े प्रोजेक्ट के लिए कैपिटल मार्केट से पैसा इकट्ठा करेगीः नितिन गड़करी

नई दिल्ली, 13 जुलाईः Nitin gadkari statement: अब वह दिन दूर नहीं जब आप देश की जिन सड़कों पर सफर करेंगे, उनसे ही आपकी कमाई भी होगी। जी हां केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने अपने बयान से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही सरकार सड़क निर्माण से जुड़े प्रोजेक्ट के लिए कैपिटल मार्केट से पैसा इकट्ठा करेगी। यानी अब देश में सड़के विदेशी पैसे से नहीं आपके पैसे से तैयार होंगी और उससे आपकी कमाई होगी।

नितिन गडकरी ने बताया कि सरकार जल्द ही स्मॉल स्केल इनवेस्टर्स प्लान लेकर आएगी। इसमें आम आदमी एक से दो लाख रुपये तक का निवेश कर सकेगा और उसे अपने इनवेस्टमेंट पर 8 प्रतिशत का गारंटीड रिटर्न दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में मंदी की आशंका के बीच ढांचागत परियोजनाओं के लिए पैसा जुटाने में किसी तरह की समस्या नहीं हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. 18+Free booster dose: बढ़ते कोरोना मामलों के बीच मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, इस तारीख से 18+ वालों को मुफ्त में लगेगी बूस्टर डोज

उन्होंने आगे कहा कि इस तरह बाजार से सड़क परियोजनाओं के लिए बड़ी रकम मिल जाएगी। यह पूछने पर कि क्या कच्चे तेल की बढ़ी हुई कीमतें भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के पूंजीगत व्यय कोष के लिए खतरा होंगी। मंत्री ने कहा कि वित्त मंत्रालय इस मुद्दे पर गौर करेगा। असल में तेल कीमतें बढ़ने पर सेस में कटौती की संभावना बढ़ सकती हैं।

Hindi banner 02