I want to hug: गले लगाना चाहती हूँ तुझे अब ना चाहिए अब और कुछ
!! गले लगाना चाहती हूँ !! (I want to hug)

I want to hug: गले लगाना चाहती हूँ तुझे अब
ना चाहिए अब और कुछ,
बस तुझमें समा जाना चाहती हूँ
एक कदम बढ़ा लिया हमने आज,
बस अगला कदम तेरा है
जिसका इंतजार हमे बेसब्री से है,
Advertisement
हर नाकाब उतार फेकना चाहती हूँ
ऐ मौत तुझे गले लगना चाहती हूँ,
थक गए हैं हम इन फरेबी दूनिया से
जहाँ ना कोई अपना है अब,
करो कुछ नया करामात तुम
कि हो जाए तमन्ना हमारी पूर्ण,
Advertisement
गले लगाना चाहती हूँ तुझे अब
ना चाहिए अब और कुछ ।
यह भी पढ़ें:-Bharat ka Amrit Mahotsav Swaraj: पूर्णता का आग्रह
Advertisement