Restart trains: पश्चिम रेलवे अहमदाबाद से जम्मूतवी और वेरावल के लिए फिर से शुरू की ट्रेन, साथ ही और ट्रेन के फेरे बढ़ाये गए

Restart trains: पश्चिम रेलवे चलाएगी अहमदाबाद-जम्मूतवी के बीच स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद-वेरावल स्पेशल पुनः बहाल

गांधीधाम-विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन के फेरों का विस्तार

अहमदाबाद, 25 जून: Restart trains: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग व सुविधा के मद्देनजर, अहमदाबाद और जम्मू-तवी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने, अहमदाबाद- वेरावल स्पेशल ट्रेन को पुनः बहाल करने तथा गांधीधाम-विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन का विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। इन तीनों ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है-

1. Restart trains: ट्रेन संख्या 09221/09222 अहमदाबाद-जम्मूतवी-अहमदाबाद स्पेशल

ट्रेन संख्या 09221 अहमदाबाद-जम्मूतवी स्पेशल (Restart trains) 06 जुलाई से अगली सूचना तक प्रतिदिन अहमदाबाद से 11:10 बजे चलकर अगले दिन शाम 18:40 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी वापसी में ट्रेन संख्या 09222 जम्मूतवी-अहमदाबाद स्पेशल 10 जुलाई 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन जम्मूतवी से प्रातः 7:50 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 13:40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी

मार्ग में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में साबरमती, महेसाणा, ऊंझा, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड़ जंक्शन, पाली मारवाड़, जोधपुर, रायका बाग, पीपाड़-रोड, मेड़ता-रोड, नागौर, नोखा, बीकानेर, लालगढ़, लूणकरणसर, सूरतगढ़, पीलीबंगा, हनुमानगढ़, संगरिया, मंडी डबवाली, भठिंडा, गंगासर जैतो, कोट कपूरा, फरीदकोट, फिरोजपुर कैंट, मल्लनवाला खास, माखु, लोहिया खास, सुलतानपुर लोधी, कपूरथला रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला, जालंधर सिटी, भोगपुर सिरवाल, टांडा उरमर, दासुया, मुकेरियां, मीरथल, पठानकोट कैंट, पठानकोट जंक्शन, कठुआ, हीरानगर, घगवाल व विजयपुर जम्मू स्टेशनों पर रुकेगी। 

यह भी पढ़े…अहमदाबाद–मुजफ्फरपुर और अहमदाबाद-दरभंगा जनसाधारण साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों के फेरों का विस्तार

  ट्रेन संख्या 09221 रायका बाग तथा मीरथल स्टेशनों पर नहीं रुकेगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं सेकंड सीटिंग के आरक्षित कोच रहेंगे।

2. Restart trains: ट्रेन संख्या 09257/09258 अहमदाबाद-वेरावल-अहमदाबाद दैनिक स्पेशल

ट्रेन संख्या 09257 अहमदाबाद-वेरावल स्पेशल 11 जुलाई 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09258 वेरावल-अहमदाबाद स्पेशल 05 जुलाई 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन चलेगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर, व सेकंड सीटिंग के आरक्षित कोच रहेंगे।

Railways banner

3.   ट्रेन संख्या 08502/08501 गांधीधाम-विशाखापट्टनम-गांधीधाम स्पेशल

 ट्रेन संख्या 08502 गांधीधाम-विशाखापट्टनम सुपरफास्ट स्पेशल गांधीधाम से 04 जुलाई 2021 से अगली सूचना तक प्रत्येक रविवार को तथा ट्रेन संख्या 08501 विशाखापट्टनम-अहमदाबाद स्पेशल विशाखापट्टनम से 01 जुलाई 2021 से अगली सूचना तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी।  इस ट्रेन का समय, मार्ग एवं कोच संरचना यथावत रहेंगे। 

ट्रेननंबर  08502 की बुकिंग  27 जून, 2021 सेनामित यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

यात्री स्‍पेशल ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.inपर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इन स्‍पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी।पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।