Porbandar-Kochuveli Weekly Express train: पोरबंदर-कोच्चुवेली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेनें होगी प्रभावित, जानिए पूरा विवरण…

Porbandar-Kochuveli Weekly Express train: राजकोट मंडल से होकर चलने वाली पोरबंदर-कोच्चुवेली तथा कोच्चुवेली-पोरबंदर साप्ताहिक एक्सप्रेस 29 जून से लेकर 13 जुलाई तक प्रभावित होगी

राजकोट, 26 जूनः Porbandar-Kochuveli Weekly Express train: दक्षिण रेलवे के कोच्चुवेली रेलवे स्टेशन यार्ड में पीट लाईन की मरम्मत हेतु ब्लॉक लिया जाएगा। जिसके चलते राजकोट मंडल से होकर चलने वाली पोरबंदर-कोच्चुवेली तथा कोच्चुवेली-पोरबंदर साप्ताहिक एक्सप्रेस 29 जून से लेकर 13 जुलाई तक प्रभावित होगी। राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम सुनील कुमार मीना के अनुसार प्रभावित होने वाली ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें:

  1. 29 जून, 06 जुलाई एवं 13 जुलाई को पोरबंदर स्टेशन से चलने वाली ट्रेन नं 20910 पोरबंदर-कोच्चुवेली साप्ताहिक एक्सप्रेस एरणाकुलम जंक्शन स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। इस तरह यह ट्रेन एरणाकुलम और कोच्चुवेली के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
  2. 02 जुलाई, 09 जुलाई एवं 16 जुलाई को कोच्चुवेली स्टेशन से चलने वाली ट्रेन नं 20909 कोच्चुवेली-पोरबंदर साप्ताहिक एक्सप्रेस कोच्चुवेली की बजाय एरणाकुलम जंक्शन स्टेशन से प्रस्थान करेगी। इस तरह यह ट्रेन कोच्चुवेली और एरणाकुलम के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारंभ करें और ट्रेनों के परिचालन संबन्धित नवीनतम अपडेटस के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

क्या आपने यह पढ़ा… Gyasuddin Shaikh Statement: देश के विकास के लिए लोकसभा चुनाव 2024 महत्वपूर्ण, कांग्रेस फिर गुजरात की जनता का विश्वास जीतेगीः ग्यासुद्दीन शेख

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें