Ganpati special train: पश्चिम रेलवे विश्वामित्री – कुडाल के बीच चलाएगी गणपति विशेष ट्रेनें

मुंबई, 27 जुलाई: Ganpati special train: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा गणपति महोत्सव 2023 के दौरान अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के उद्देश्य से विश्वामित्री-कुडाल के बीच विशेष किराये पर स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:
ट्रेन संख्‍या 09150/09149 विश्वामित्री-कुडाल साप्ताहिक स्पेशल [4 फेरे]
ट्रेन संख्या 09150 विश्वामित्री-कुडाल साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक सोमवार को 10.00 बजे विश्वामित्री से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04.10 बजे कुडाल पहुंचेगी। यह ट्रेन 18 सितंबर और 25 सितंबर, 2023 को चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09149 कुडाल-विश्वामित्री साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को 06.30 बजे कुडाल से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 01.00 बजे विश्वामित्री पहुंचेगी। यह ट्रेन 19 सितंबर और 26 सितंबर, 2023 को चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भरूच, सूरत, वापी, पालघर, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मानगांव, खेड़, चिपलून, सावर्डा, आरवली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अडावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगांव रोड, कणकवली और सिंधुदुर्ग स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सामान्‍य डिब्‍बे होंगे।
ट्रेन संख्या 09150 की बुकिंग 27 जुलाई, 2023 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपर्युक्‍त ट्रेनें विशेष किराये पर स्‍पेशल ट्रेन के रूप में चलेंगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-Porbandar-kochuveli train schedule: पोरबंदर-कोच्चुवेली ट्रेन एरणाकुलम जंक्शन स्टेशन तक जाएगी

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें