Five trains will run on the diverted route: राजकोट मंडल से होकर जाने वाली पाँच ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

Five trains will run on the diverted route: बयाना स्टेशन पर नॉन-इंटरलोकिंग कार्य के चलते राजकोट मंडल से होकर जानेवाली पाँच ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

राजकोट 19 फ़रवरी: Five trains will run on the diverted route: पश्चिम मध्य रेलवे में स्थित बयाना स्टेशन पर नॉन-इंटरलोकिंग कार्य के चलते राजकोट मंडल से होकर जानेवाली पाँच ट्रेनें आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम सुनील कुमार मीना के अनुसार प्रभावित होने वाली ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:

  • 24.02.2023 को ओखा से चलने वाली ट्रेन नं 15635 ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस, 25.02.2023 को गांधीधाम से चलने वाली ट्रेन नं 15667 गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस और 22.02.2023 को कामाख्या से चलने वाली ट्रेन नं 15668 कामाख्या- गांधीधाम एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाया बयाना-आग्रा फोर्ट की जगह परिवर्तित मार्ग वाया बयाना-भरतपुर-अछनेरा होकर चलेंगी।
  • 23.02.2023 को ओखा से चलने वाली ट्रेन नं 22969 ओखा-बनारस एक्सप्रेस और 25.02.2023 को बनारस से चलने वाली ट्रेन नं 22970 बनारस-ओखा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाया नागदा-कोटा-बयाना-आग्रा फोर्ट-कानपुर की जगह परिवर्तित मार्ग वाया नागदा-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई-कानपुर होकर चलेंगी।

रेल यात्री उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें और ट्रेनों के परिचालन संबंधित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

यह भी पढ़ें:-Importnt train news update: मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण भावनगर मंडल की कुछ ट्रेनें हुई प्रभावित

Hindi banner 02