Importnt train news update: मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण भावनगर मंडल की कुछ ट्रेनें हुई प्रभावित

Importnt train news update: धोला जंक्शन पर मालगाड़ी के डिरेलमेंट के कारण रेल यातायात प्रभावित

अहमदाबाद, 19 फ़रवरी: Importnt train news update: पश्चिम रेलवे भावनगर मंडल के धोला जंक्शन यार्ड में दिनांक 19 फ़रवरी को 16.45 बजे मालगाड़ी के डिब्बे के पटरी से उतर जाने के कारण इस रेल खंड पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है, जो इस प्रकार है-

पश्चिम रेलवे भावनगर मंडल के धोला जंक्शन यार्ड में 16.45 बजे मालगाड़ी के डिब्बे के पटरी से उतर जाने के कारण इस रेल खंड पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है, जो इस प्रकार है-

  1. दिनांक 19 फरवरी, 2023 की भावनगर से चलने वाली ट्रेन नंबर 22964 भावनगर – बान्द्रा एक्सप्रेस 3 घंटे विलंब से 20.45 बजे भावनगर टर्मिनस स्टेशन से चलेगी।
  2. दिनांक 19 फरवरी, 2023 की भावनगर से चलने वाली ट्रेन नंबर 12972 भावनगर – बान्द्रा एक्सप्रेस 3 घंटे विलंब से 21.30 बजे भावनगर टर्मिनस स्टेशन से चलेगी।
  3. दिनांक 19 फरवरी, 2023 की महुवा से चलने वाली ट्रेन नंबर 20956 महुवा – सूरत एक्सप्रेस 3 घंटे विलंब से 22.15 बजे महुवा स्टेशन से चलेगी।
  4. दिनांक 19 फरवरी, 2023 की भावनगर से चलने वाली ट्रेन नंबर 19209 भावनगर – ओखा एक्सप्रेस 2 घंटे विलंब से 00.10 बजे (20.02.2023) भावनगर टर्मिनस स्टेशन से चलेगी।
  5. दिनांक 19 फरवरी, 2023 की भावनगर से चलने वाली ट्रेन नंबर 09582 भावनगर – बोटाद 3 घंटे विलंब से 22.10 बजे भावनगर टर्मिनस स्टेशन से चलेगी।
  6. दिनांक 19 फरवरी, 2023 की धोला जंक्शन से चलने वाली ट्रेन नंबर 09583 धोला जंक्शन – महुवा 3 घंटे विलंब से 20.45 बजे धोला स्टेशन से चलेगी।
  7. दिनांक 19 फरवरी, 2023 की महुवा से चलने वाली ट्रेन नंबर 19206 महुवा – भावनगर लीलीया मोटा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट की गई है। इस प्रकार यह ट्रेन लीलीया मोटा और भावनगर के बीच रद्द (Cancelled) रहेगी।
    रेल यात्रियों उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें, इसमें आगे भी परिवर्तन हो सकता है। ट्रेनों के परिचालन संबंधित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो

यह भी पढ़ें:Cheetahs Reached India: भारत में बढ़ी चीताओं की संख्या, जानिए अब कितने चीते हुए…

Hindi banner 02