Diva-ratnagiri train: दिवा-रत्नागिरी और दिवा-सावंतवाड़ी स्पेशल ट्रेनों का विस्तार

मुंबई, 27 अक्टूबर: Diva-ratnagiri train: रेलवे ने दिवा-रत्नागिरी और दिवा-सावंतवाड़ी पूर्ण रूप से आरक्षित स्पेशल ट्रेनों को सामान्य किराए पर दिनांक 1.11.2021 से 30.11.2021 तक गैर-मानसून समय के साथ विस्तारित करने का निर्णय लिया है, विवरण निम्नानुसार है:

1. दिवा-रत्नागिरी-दिवा दैनिक स्पेशल (Diva-ratnagiri train) दिनांक 01.11.2021 से बढ़ाकर 30.11.2021 तक

  • 01503 दैनिक स्पेशल दिवा से 15.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 23.20 बजे रत्नागिरी पहुंचेगी।
  • 01504 दैनिक स्पेशल रत्नागिरी से 05.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 13.25 बजे दिवा पहुंचेगी।

हाल्ट: पनवेल, आप्टा, जिते, कोलाड, इंदापुर रोड, मनगाँव, गोरेगांव रोड, वीर, सापे वामने, करंजदी, विन्हेरे, दीवानखावती, कलांबनी बुद्रुक, खेड़, अंजनी, चिपलून, कामठे, सवरदा, अरावली रोड, कदवई, संगमेश्वर रोड, उशकी और भोके।

2. दिवा-सावंतवाड़ी रोड-दिवा दैनिक स्पेशल (Diva-ratnagiri train) दिनांक 01.11.2021 से बढ़ाकर 30.11.2021 तक

  • 01505 दैनिक स्पेशल दिवा से 06.55 बजे प्रस्थान करेगी (Diva-ratnagiri train) और उसी दिन 17.40 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी।
  • 01506 दैनिक स्पेशल गाड़ी सावंतवाड़ी रोड से 08.45 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 20.10 बजे दिवा पहुंचेगी।

हाल्ट: कलंबोली, पनवेल, आप्टा, जिते, मनगाँव, गोरेगांव रोड, वीर, साप वामने, करंजदी, विन्हेरे, खेड़, चिपलून, सवरदा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, निवाससर, अदावली, वेरावली, विलावड़े, सौंडल, राजापुर रोड, खरेपाटन रोड, वैभववाड़ी रोड, अचिरने, नंदगांव रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग, कुडाल और झराप।

यह भी पढ़ें:-Illegal VOIP Exchange Busted: गुजरात एटीएस ने किया अवैध VOIP एक्सचेंज का पर्दाफाश

दोनों ट्रेनों की संरचना: 15 सेकेंड सीटिंग

आरक्षण: उपरोक्त पूर्णत: आरक्षित विशेष ट्रेनों की विस्तारित ट्रिप्स के लिए बुकिंग दिनांक 28.10.2021 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर आरंभ होगी।

उपरोक्त सुपरफास्ट विशेष ट्रेनों के हाल्ट एवं समय की विस्तृत जानकारी के लिए, कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।

केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर सभी मानदंडों, COVID19 से संबंधित एसओपी का पालन करते हुए इन विशेष ट्रेनों में बोर्डिंग की अनुमति है।

Whatsapp Join Banner Eng