CR festival special trains: मध्य रेल चलाएगी 82 त्योहार स्पेशल ट्रेनें, जानिए पूरी डिटेल…

CR festival special trains: दीपावली और छठ त्योहारों के लिए मध्य रेल चलाएगा 82 त्योहार स्पेशल ट्रेनें

मुंबई, 24 सितंबरः CR festival special trains: मध्य रेल पूजा/दीपावली/छठ त्यौहार के मद्देनजर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए 82 त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाएगा, जिनका विवरण निम्नानुसार है:-

  1. दादर-बलिया त्रिसाप्ताहिक स्पेशल (26 सेवाएं)

01025 स्पेशल गाड़ी दादर टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को 3 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक 14.15 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 01.45 बजे बलिया पहुंचेगी।

01026 स्पेशल गाड़ी बलिया से 5अक्टूबर से 2 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को 15.15 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 03.35 बजे दादर टर्मिनस पहुंचेगी।

हाल्ट: कल्याण, नासिक रोड, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति स्टेशन, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, महाराज छत्रसाल स्टेशन छतरपुर, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूटधाम करवी, मानिकपुर, प्रयागराज जं., ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, औंरिहार, मऊ और रसरा

संरचना: 8 स्लीपर क्लास, तीन एसी-3 टियर, एक एसी-2 टियर, 5 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 गार्ड की ब्रेक वैन शामिल हैं।

  1. दादर-गोरखपुर सप्ताह में चार दिन स्पेशल (36 सेवाएं)

01027 स्पेशल गाड़ी दादर से 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को 14.15 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 02.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

01028 स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 3 अक्टूबर से 1 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को 14.25 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 03.35 बजे दादर पहुंचेगी.

हॉल्ट: कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति स्टेशन, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खड़गापुर, महाराज छत्रसाल स्टेशन छतरपुर, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूटधाम करवी, मानिकपुर, प्रयागराज जं., ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, औंरिहार, मऊ, भटनी, देवरिया सदर।

संरचना: 8 स्लीपर क्लास, तीन एसी-3 टियर, एक एसी-2 टियर, 5 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 गार्ड की ब्रेक वैन शामिल हैं।

  1. मुंबई-नागपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (4 सेवाएं)

01033 स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर और 29 अक्टूबर को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 00.20 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 15.32 बजे नागपुर पहुंचेगी।

01034 स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर और 30 अक्टूबर को नागपुर से 13.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04.10 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी।

हाल्ट: दादर, ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, मनमाड, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, मुर्तिजापुर, बडनेरा, धामनगांव और वर्धा

संरचना: दो एसी-2 टियर, 8 एसी-3 टीयर, 4 शयनयान श्रेणी, 5 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें गार्ड की ब्रेक वैन और एक जनरेटर वैन शामिल है।

  1. मुंबई-मालदा टाउन साप्ताहिक स्पेशल (4 सेवाएं)

01031 सुपरफास्ट स्पेशल 17 अक्टूबर और 24 अक्टूबर को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 11.05 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 00.45 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी।

01032 स्पेशल गाड़ी 19 अक्टूबर और 26 अक्टूबर को 12.20 बजे मालदा टाउन से रवाना होगी और तीसरे दिन 03.50 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी।

हाल्ट: दादर, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, किऊल, अभयपुर, जमालपुर, सुल्तानगंज, भागलपुर, कहलगांव, साहिबगंज, बरहरवा और न्यू फरक्का

संरचना: दो एसी-2 टियर, 8 एसी-3 टियर, 4 शयनयान श्रेणी, 5 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें गार्ड की ब्रेक वैन और एक जनरेटर वैन शामिल है।

  1. लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल (4 सेवाएं)

02105 स्पेशल गाड़ी 19 अक्टूबर और 26 अक्टूबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 05.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

02106 स्पेशल गाड़ी 21 अक्टूबर एवं 28 अक्टूबर को गोरखपुर से 03.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

हाल्ट: कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति स्टेशन, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज जं., ज्ञानपुर रोड, बनारस, वाराणसी, औंरिहार, मऊ, बेलथरा रोड, भटनी देवरिया सदर।

संरचना: एक प्रथम एसी, एक एसी-2 टियर, दो एसी-3 टियर, 10 शयनयान श्रेणी, 8 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 गार्ड की ब्रेक वैन शामिल हैं।

  1. लोकमान्य तिलक टर्मिनस-समस्तीपुर द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (8 सेवाएं)

01043 स्पेशल गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 20 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक प्रत्येक रविवार एवं गुरुवार को 12.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।

01044 स्पेशल गाड़ी समस्तीपुर से 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को 23.30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 07.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

हाल्ट: कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी जं., मिर्जापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर।

संरचना: दो एसी-2 टियर, 8 एसी-3 टियर, 4 शयनयान श्रेणी और 5 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें एक गार्ड की ब्रेक वैन शामिल है।

आरक्षण: स्पेशल ट्रेन संख्या 01025, 01027, 01033/01034, 01031, 02105 और 01043 के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर 25 सितंबर को खुलेंगी।

उपरोक्त स्पेशल ट्रेनों के हाल्ट एवं समय की विस्तृत जानकारी के लिए, कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in देखें या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए कोविड के उचित व्यवहार का पालन करें।

क्या आपने यह पढ़ा…. Conspiracy to kill PM Modi: PFI ने रची थी प्रधानमंत्री पर हमले की साजिश, जानें क्या था प्लान…

Hindi banner 02