Diverted train due to platform repair work: प्लेटफॉर्म पर मरम्मत कार्य के चलते इन ट्रेनों का परिचालन साबरमती-मणिनगर स्टेशन से हो रहा, जानें…

Diverted train due to platform repair work: ट्रेन संख्या 22954 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल गुजरात एक्सप्रेस मणिनगर स्टेशन से शॉर्ट ऑरिजिनेट (रवाना) होगी

अहमदाबाद, 24 सितंबरः Diverted train due to platform repair work: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद स्टेशन पर प्लेटफार्म मरम्मत कार्य के चलते कुछ ट्रेनों का परिचालन अहमदाबाद की बजाय साबरमती और मणिनगर स्टेशन से किया जा रहा है। जिसका विवरण निम्नानुसार हैं:-

शॉर्ट ऑरिजिनेट ट्रेनें

  1. 26 सितंबर से 29 सितंबर तक ट्रेन संख्या 22954 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल गुजरात एक्सप्रेस मणिनगर स्टेशन से शॉर्ट ऑरिजिनेट (रवाना) होगी।
  2. 26 सितंबर से 29 सितंबर तक ट्रेन संख्या 22957 अहमदाबाद-वेरावल एक्सप्रेस साबरमती स्टेशन (राणीप/जेल साइड) से शॉर्ट ऑरिजिनेट (रवाना) होगी।

शॉर्ट टर्मिनेट ट्रेनें

  1. 26 सितंबर से 29 सितंबर तक ट्रेन संख्या 22958 वेरावल-अहमदाबाद एक्सप्रेस साबरमती स्टेशन (राणीप/जेल साइड) पर शॉर्ट टर्मिनेट (समाप्त) होगी।
  2. 26 सितंबर से 29 सितंबर तक ट्रेन संख्या 19035 वडोदरा-अहमदाबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस मणिनगर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट (समाप्त) होगी।

रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारंभ करें और ट्रेनों के परिचालन संबंधित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

क्या आपने यह पढ़ा….. CR festival special trains: मध्य रेल चलाएगी 82 त्योहार स्पेशल ट्रेनें, जानिए पूरी डिटेल…

Hindi banner 02