Chief medical superintendent

Chief medical superintendent railway divisional hospital rajkot: डॉ राज कुमार ने राजकोट रेलवे मंडल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का कार्यभार संभाला

Chief medical superintendent railway divisional hospital rajkot: वर्ष 2021 में डॉ राज कुमार को आईआईएम इंदौर द्वारा एक लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम के लिए चुना गया

राजकोट, 29 नवंबरः Chief medical superintendent railway divisional hospital rajkot: डॉ राज कुमार ने राजकोट मंडल के नए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का कार्यभार संभाल लिया है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक राजकोट पर पदभार ग्रहण करने के पूर्व डॉ राज कुमार मुंबई में डॉ बाबासाहेब आंबेडकर मेमोरियल अस्पताल, भायखला में अपर मुख्य स्वास्थय निदेशक के पद पर कार्यरत थे।

भारतीय रेलवे हेल्थ सेवा के 1993 बैच के वरिष्ठ अधिकारी, डॉ राज कुमार ने पंडित बी. डी. शर्मा पोस्ट्-ग्रैजूएट इंस्टिट्यूट, रोहतक से MBBS, MS (Surgery) और पुणे से MBA (HCS) की उपाधि प्राप्त की है। उन्होंने सेंट्रल रेलवे पर पुणे में 15 साल विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कर किया है, जिसमें सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी, मंडल चिकित्सा अधिकारी, वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी शामिल हैं।

इसके बाद ज़ोनल रेलवे अस्पताल, भायखला, मुंबई में करीब सात साल, अपर मुख्य स्वास्थ्य निदेशक और हैड ऑफ सर्जरी विभाग के रूप में कार्य किया। कोरोना महामारी के दौरान डॉ राज कुमार, ‘नोडल ऑफिसर’ भी रहे। वर्ष 2021 में डॉ राज कुमार को आईआईएम इंदौर द्वारा एक लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम के लिए चुना गया था।

डॉ राज कुमार को ओपन सर्जरी, लेपरोस्कोपिक सर्जरी, कैंसर सर्जरी, आपदा प्रबंधन, पैरामेडिकल स्टाफ टीचिंग, फ्रन्ट लाइन स्टाफ प्रथमोपचार ट्रैनिंग और हेल्थ मैनेजमेंट का महत्वपूर्ण अनुभव हासिल है। इनके कईं वैज्ञानिक रिसर्च पत्र राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के जर्नल में प्रकाशित हैं। इसके साथ डॉ राज कुमार ने दो किताबें लिखी हैं। इन्हे दो बार सी एम डी अवॉर्ड प्राप्त हुआ। आप विभिन्न अध्ययनों तथा किताबें पढ़ने में गहरी रुचि रखते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Coriander leaves benefits: स्वाद ही नहीं सेहत के लिए भी लाभकारी है धनिया की पत्तियां, जानें इससे होने वाले फायदे…

Hindi banner 02