Bharuch-Surat passenger train cancel: भरूच – सूरत के बीच चलने वाली पैसेंजर स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी

Bharuch-Surat passenger train cancel: किम व सायन स्टेशनो के बीच इंजीनियरिंग मेगा ब्लॉक के कारण 01 जून को कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेगी।

रिपोर्ट: राम मणि पाण्डेय
वडोदरा, 01 जून
: Bharuch-Surat passenger train cancel: पश्चिम रेलवे के वडोदरा मंडल के वडोदरा – सूरत रेलखंड के किम व सायन स्टेशनों के बीच 36 मीटर की स्टील गिर्डर लॉन्चिंग के कारण इंजीनियरिंग और पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इस कारण 1 जून 2022 को निम्नानुसार ट्रेनें प्रभावित रहेगी।

निरस्त की गयी ट्रेन

09082 भरुच – सूरत पैसेंजर (Bharuch-Surat passenger train cancel) स्पेशल 01 जून को भरूच सूरत के बीच निरस्त रहेगी।

रेगुलेटेड की गयी ट्रेनें:

22717 राजकोट – सिकंदराबाद एक्सप्रेस 2 घंटे 20 मिनट,
12656 नवजीवन एक्सप्रेस 1 घंटा 20 मिनट
09075 मुंबई सेंट्रल – काठगोदाम समर स्पेशल 45 मिनट व
19015 सौराष्ट्र एक्सप्रेस 10 मिनट मुंबई व सूरत के बीच रेगुलेट रहेगी।

रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त बदलाव को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें और ट्रेनों के परिचालन संबन्धित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें।

यह भी पढ़ें:Singer KK passed away: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके का हुआ निधन, पीएम ने दी श्रद्धांजलि

Hindi banner 02